जैसे ही डॉक्टर ने 6 जहरीले कोबरा सांप के मुंह खोले...
शहर की गलियों में सपेरे घूमकर रहे थे कोबरा सांप साथ लेकर
उज्जैन
Published: August 02, 2022 11:55:20 pm
शाजापुर. नागपंचमी पर मंगलवार को शहर में सपेरे पोटली में नाग लेकर घर-घर पहुंचे। लोगों ने नाग पंचमी पर नाग का पूजन किया। इधर, वन विभाग के अमले ने मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम रहे सपेरों की पोटलियों की जांच की। इस दौरान आधा दर्जन कोबरा बरामद हुए, जिनके मुंह धागों से सीले थे। वन विभाग ने सांपों का मुंह खुलवाकर उन्हें जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
नाग पंचमी पर वन विभाग की सर्चिंग में आधा दर्जन सपेरों के पास कोबरा मिले। सभी नाग के मुंह को धागे से सील दिया था, जिससे वे जहर नहीं उगल सके। ऐसे में सपेरे लोगों से नाग का पूजन करवाते रहे। जब वन विभाग ने सपेरों को पकड़ा तो वे त्योहार की दुहाई भी देने लगे।
वन विभाग ने 6 कोबरा सांपों का पशुचिकित्सकों से मेडिकल कराकर मुंह से धागे को हटवाया। इसके बाद सभी सांप जंगल में छोड़ दिए गए। वन विभाग डिप्टी रेंजर नवनीत चौहान, वन रक्षक सीताराम तिवारी मौजूद थे।

शाजापुर की गलियों में सपेरे घूमकर रहे थे कोबरा सांप साथ लेकर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
