scriptपहली बार एशिया बॉडी बिल्डिंग में बेटियां दिखाएंगी जौहर, ट्रायल में सिलेक्शन | Asia Body Building Selection in the Trial | Patrika News

पहली बार एशिया बॉडी बिल्डिंग में बेटियां दिखाएंगी जौहर, ट्रायल में सिलेक्शन

locationउज्जैनPublished: Aug 12, 2018 06:34:08 pm

Submitted by:

Gopal Bajpai

प्रतियोगिता- 29 बॉडी बिल्डरों ने लिया भाग, पत्रिका ने जाने इनके फिटनेस के राज..

patrika

पहली बार एशिया बॉडी बिल्डिंग में बेटियां दिखाएंगी जौहर, ट्रायल में सिलेक्शन

आशीषप्रताप सिंह भदौरिया/उज्जैन. बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में युवक ही नहीं अब युवतियां भी आगे आने लगी हैं। शनिवार शाम को तीन बत्ती चौराहा स्थित निजी होटल में एशिया बॉडी बिल्डिंग सिलेक्शन ट्रायल आयोजित किए गए, जिसमें इंदौर, भोपाल, जबलपुर, देवास, नीमच, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर सहित अन्य जिलों के २९ बॉडी बिल्डर ने भाग लिया। इसके साथ ही प्रतियोगिता में इंदौर की दो बेटियों ने जौहर दिखाया। इनका लक्ष्य इस प्रतियोगिता पर कब्जा जमाना है। जिसके चलते ये कई वर्षाें से रोजाना चार घंटे पसीना बहा रही हैं।

महीने भर पहले प्रदेश की सबसे फिट युवती, अब एशिया पर नजर
सीमा शर्मा एशिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में फिजिक के लिए सिलेक्ट हुई हंै। सीमा बताती है कि वे सात साल से जिम जा रही है। केवल फिटनेस के लिए ही वे जिम जाती थी। लेकिन दो वर्ष पहले उन्होंने प्रतियोगिता के लिए तैयारी करना आरंभ की। इसके लिए उन्होंने दोनों समय दो-दो घंटे जिम में देना आरंभ किए। बीते महीने स्टेट बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में उन्होंने बेस्ट फिजिक अवॉर्ड जीता। प्रदेश में पहले पायदान पर रहते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया, जिसके बाद उन्होनें एशिया बॉडी बिल्डिंग कांप्टिशन में बेस्ट फिजिक अवॉर्ड जीतने का लक्ष्य बनाया है। इसके लिए वे डाइट पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रहीं है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो