scriptबाबा महाकाल की भादौ मास में आखिरी और शाही सवारी आज | Baba Mahakal's last and royal ride today in Bhadau Mas | Patrika News

बाबा महाकाल की भादौ मास में आखिरी और शाही सवारी आज

locationउज्जैनPublished: Sep 03, 2018 01:04:03 am

Submitted by:

Lalit Saxena

सात स्वरूपों में देंगे दर्शन, अपराह्न 4 बजे से शुरू होगी पालकी यात्रा, 10 बजे पुन: मंदिर आएगी

patrika

सात स्वरूपों में देंगे दर्शन, अपराह्न 4 बजे से शुरू होगी पालकी यात्रा, 10 बजे पुन: मंदिर आएगी

उज्जैन. राजाधिराज महाकाल की श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली सवारियों के क्रम में सोमवार को शाही सवारी निकलेगी। बाबा शाही अंदाज में सोमवार को पूरे लाव-लश्कर के साथ निकलेंगे। गाजे-बाजे के साथ भगवान अपने भक्तों को सात रूपों में दर्शन देंगे। शाही सवारी में भगवान चन्द्रमौलेश्वर, मनमहेश, शिव तांडव, उमामहेश, होलकर स्टेट, घटाटोप और सप्तधान का मुखारबिन्द तो शामिल रहेंगे। इस बार का मुख्य आकर्षक चांदी का ध्वज होगा, जो सवारी के आगे रहेगा। मंदिर में पूजन के बाद अपराह्न ४ बजे सवारी महाकाल मंदिर से सशस्त्र बल की सलामी के बाद नगर भ्रमण पर निकलेंगी। शाही सवारी अन्य सवारी की तुलना में व्यापक होने के साथ इसका मार्ग भी बड़ा रहेगा। शाही सवारी गुदरी चौराहा, बक्षीबाजार चौराहा, हरसिद्धिपाल, रामघाट, गणगौर दरवाजा, जगदीश मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, कमरी मार्ग, टंकी चौराहा, तेलीवाड़ा, कंठाल, सतीमाता मंदिर, गोपाल मंदिर, गुदरी चौराहा होकर रात 10 बजे पुन: मंदिर परिसर में पहुंचेगी।
यह रहेगा सवारी का क्रम
सवारी के आगे प्रचार वाहन, यातायात पुलिस, तोपची, भगवान महाकाल का नव निर्मित रजत ध्वज रहेगा। इसके बाद घुड़सवार दल, विषेष सशस्त्र बल की टुकडी, स्काउट गाइड, कांग्रेस सेवादल, चयनित विभिन्न भजन मंडली, गणमान्य नागरिक, साधुसंत, पुलिस बैंड, नगर सेना सलामी गार्ड, महाकाल मंदिर के पुजारी-पुरोहित, महाकालेश्वर की पालकी तथा पालकी के साथ चलने वाले भगवान महाकाल के अलग-अलग प्रकार के मुखरविन्द तथा प्रत्येक मुखरविन्द के आगे एक बैण्ड, हाथी पर मनमहेश, एम्बुलेन्स, विद्युत विभाग का वाहन, फायर ब्रिगेड, पुलिस वाहन रहेगा।
इस समय इन स्थानों पर रहेगी बाबा की पालकी
मंदिर से विधिवत पूजन-अर्चन के बाद शाम 4 बजे महाकाल मंदिर से सवारी प्रारंभ होगी।
-पालकी 4.20 बजे कोट मोहल्ला,
-4.35 बजे गुदरी चौराहा,
-4.45 बजे बक्षीबाजार चौराहा,
-5 बजे हरसिद्धिपाल,
-5.15 बजे रामघाट पहुंचेगी।
-6 बजे, बंबई वाले की धर्मशाला
-6.30 बजे गणगौर दरवाजा
-6 .45 बजे जगदीश मंदिर
-7 बजे सत्यनारायण मंदिर
– 7.30 बजे कमरी मार्ग
-7.45 बजे टंकी चौराहा
-रात 8 बजे तेलीवाडा,
-8 .30 बजे कंठाल
-8 .45 बजे सतीमाता मंदिर
-9 बजे गोपाल मंदिर
-9.30 बजे गुदरी चौराहा
-9.45 बजे कोट मोहल्ला
-रात 10 बजे पुन: मंदिर परिसर में पहुंचेगी
यह रहेगा यातायात प्लान
पार्किंग व्यवस्था
-इंदौर, देवास, मक्सी की ओर से आने वाले वाहन हरिफाटक चौराहा से जंतर मंतर, जयसिंहपुरा चौराहा या लालपुल से होते हुए नरसिंह घाट पार्किंग मंे वाहन पार्क कर सकेंगे।
-महाकाल मंदिर में दर्शन करने वाले वीवीआइपी व वीआइपी माधव सेवा न्यास के पास वाहन पार्क करेंगे।
-बडऩगर, रतलाम, मंदसौर से आने वाले वाहनों के लिए कार्तिक मेला ग्राउण्ड पर पार्किंग रहेगी।
-उन्हेल, नागदा, खाचरौद से आने वाले वाहन खाक चौक जूना सोमवारिया बड़ा पुल होते हुए कार्तिक मेला ग्राउंड में वाहन पार्क करेंगे।
-नए शहर की ओर से आने वाले वाहन क्षीरसागर व सामाजिक न्याय परिसर में वाहन खड़े करेंगे।
-आगर व मक्सी की ओर से आने वाले वाहन सामाजिक न्याय परिसर व कार्तिक मेला ग्राउण्ड में खडे़ करेंगे।
-शहर की ओर से आने वाले वाहन इन्दौर गेट, हरिफाटक टी, हरिफाटक चौराहा, गऊघाट, लालपुल होते हुए नरसिंह घाट पार्किंग में वाहन खड़े करेंगे।
प्रतिबंधित मार्ग
हरिफाटक से महाकाल मंदिर की ओर, दौलतगंज चौराहा से महाकाल घाटी, लोहे के पुल से महाकाल घाटी, नरेन्द्र टॉकिज से कंठाल चौराहा, नई सड़क से कंठाल, बुधवारिया से तेलीवाड़ा चौराहा, भार्गव तिराहा से टंकी चौक तरफ, केडी गेट से कमरी मार्ग, पत्ती बाजार से केडी गेट की ओर तीन पहिया व चार पहिया, सिंहस्थ द्वार से दानीगेट की ओर, चक्रतीर्थ टर्निंग से दानीगेट की ओर, दानीगेट से सत्यनारायण मंदिर की ओर, हरसिद्धि मंदिर से महाकाल मंदिर की ओर, गऊघाट से चारधाम मंदिर की ओर, बियाबानी से तेलीवाड़ा की ओर, निजात पुरा से कंठाल की ओर जाने वाले समस्त वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
एकांगी मार्ग हरिफाटक से इंटरप्रिटेशन होते हुए चारधाम तक का मार्ग एकांगी रहेगा।
जंतर मंतर से जयसिंहपुरा चारधाम, रुद्रसागर मार्ग एकांगी रहेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो