भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकरजी की 131वीं जयंती शहर जिला कांग्रेस कमेटी अजा विभाग द्वारा मनाई गई।
उज्जैन
Published: April 14, 2022 05:09:58 pm
उज्जैन। भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकरजी की 131वीं जयंती शहर जिला कांग्रेस कमेटी अजा विभाग द्वारा मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं द्वारा बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान किया। अजा विभाग शहर अध्यक्ष सुरेन्द्र मरमट ने बताया कि टावर स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में लगभग 50 वरिष्ठ समाजसेवियों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में शहर अध्यक्ष महेश सोनी, जिला अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक रामलाल मालवीय, महेश परमार, पूर्व सांसद सत्यनारायण पवार, चेतन यादव, अजीत ठाकुर, विक्की यादव, ओपी लोट, बाबूलाल गोठवाल आदि ने बाबा साहेब के जीवन और उनके संघर्षों पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का आयोजन शहर कांग्रेस कमेटी अजा प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष सुरेंद्र मरमट एवं पूर्व पार्षद सुनील कछवाय तथा साथियों द्वारा किया गया। संचालन लालचंद भारती ने किया। आभार संबोधन दीपक मेहरे द्वारा दिया गया एवं सेवादल अध्यक्ष मनीष गोमे द्वारा वंदे मातरम का वाचन किया गया। इस दौरान समिति सदस्य सुनील कछवाय, अशोक सारवान, लालचंद भारतीय, दीपक मेहरा, मुकेश, जितेंद्र तिलकर, भाटी, भगवान खांडेगर, मुकेश परमार, महेश, सुंदर मालवीया, मनीष गोमे, अंजू जाटवा, सिसोदिया, पप्पू बोरासी, अमित भारतीय, चंदन शेर, शक्ति वर्मा, बंटी केलोडिया, राकेश गिरजे, जितेंद्र गोयल, वंदना मिमरोट, माया मालवीय, राजेश पेड़वा, प्रकाश मेहरा, फुलसिंग जरिया, हरीश ललावत, मनीष जाटवा, राहुल अखण्ड, बाबू मालवीय, धर्मेंद्र मीणा, अशोक वर्मा, अरुण वर्मा मौजूद रहे। सेवादल अध्यक्ष मनीष गोमे ने राष्ट्रीय गान का वाचन किया।
बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण
भारत के संविधान निर्माता, भारत रत्न, बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय बैरवा युवा महासभा, उज्जैन (म.प्र.) द्वारा टावर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब की जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस अवसर पर दीपक मेहरा, दिनेश जाटवा, हरीश ललावत, मनीष जाटवा, मनोज लोदवाल, नवीन ढंडेरवाल, राहुल अखंड, ब्रजमोहन नागवंशी, कृष्णा बिलोनिया, हिमांशु बिलोनिया आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी नगर अध्यक्ष मनीष जाटवा ने दी।
जयंती पर निकाली रैली, संविधान की शपथ दिलाई
संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकरजी की जयंती पर अजाक्स द्वारा क्षीरसागर से टॉवर तक रैली निकाली साथ ही संविधान की शपथ दिलाई गई। प्रांतीय निर्देशानुसार संपूर्ण मध्यप्रदेश के 52 जिलों में अंबेडकर जयंती पखवाड़ा कार्यक्रम मनाया गया। उज्जैन जिले में भी बाबा साहब का रथ निकालकर पखवाड़ा मनाया गया। 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक जिले में घट्टिया, महिदपुर, तराना, बड़नगर, उज्जैन, खाचरौद नागदा के हर गांव गली मोहल्ले में मनाये पखवाड़े में करीब 150 गांवों में रथ के माध्यम से बाबा साहेब का संदेश पहुंचाया। साथ ही 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी दिया। बुध्द बनो शुध्द बनो अभियान की शुरूआत की, भारत के संविधान का उद्घोष किया। पखवाड़े का समापन 14 अप्रैल को टॉवर चौक पर हुआ। वहीं 13-14 की मध्यरात्रि में बाबा साहब का जन्म उत्सव सम्मान समारोह के साथ मनाया गया। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ काव्यांजलि अर्पित करते हुए रात्रि में मध्य पहर टावर चौक फ्रीगंज उज्जैन में दीप प्रज्वलित कर केक काटकर संविधान की शपथ के साथ मनाया गया। इस दौरान अजाक्स के प्रांतीय सचिव एवं उज्जैन संभाग सहप्रभारी महेश बिरोलिया, उज्जैन संभागीय अध्यक्ष एएल दलोदिया, जिला अध्यक्ष डॉ. आरएल परमार, कार्यवाहक अध्यक्ष इंजीनियर जगन्नाथ बागड़ी, संभागीय सचिव रमेशचंद्र सूर्यवंशी, संभागीय सचिव हेमराज राठौर, जिला सचिव दूल्हा लाल भीलवाड़ा, करण परमार, सुरेंद्र मालवीय, शांतिलाल चौहान आदि उपस्थित थे।
----
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें