ये है पूरा मामला
बैंक ऑफ इण्डिया की खाचरौद शाखा के एटीएम से लाखों की चोरी हो गई। यहां पर दो युवकों ने योजनाबद्ध तरीके से एटीएम के शोल्डर सर्फिंग पासवर्ड का उपयोग कर 10 मिनट में एटीएम के कैश-ट्रे खाली कर दी थी। पुलिस ने मामले में एमएससी आइटी के छात्र ऋतुराज सिंह व बोरदिया के शुभम जोशी को पकड़ा है।इस पूरे मामले का मास्टर माइंड ऋतुराज सिंह था, जोकि बैंक के एटीएम में मेंटेनेंस कार्य देखता है। 26 जुलाई को वारदात के बाद ऋतुराज ने 4.13 लाख शुभम को दिए, बाकि राशि उसने आगर में अपने रिश्तेदार के घर रखा दी थी। इनसे चोरी के 22 लाख 93 हजार 100 रुपए भी बरामद कर लिए गए।