scriptकालिदास के साहित्य पर आधारित नृत्य नाटिकाओं की मनोहारी प्रस्तुति | Beautiful presentation of dance dramas based on Kalidas's literature | Patrika News

कालिदास के साहित्य पर आधारित नृत्य नाटिकाओं की मनोहारी प्रस्तुति

locationउज्जैनPublished: Dec 29, 2018 08:59:18 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

चार प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग प्रथम, जबलपुर और नर्मदापुरम एक में प्रथम, शालेय कालिदास समारोह का रंगारंग समापन, 9 संभाग के दल ने लिया हिस्सा

patrika

drama,literature,contest,Dance,Mahakal temple Ujjain,Kalidas Festival,kalidas,Presentation,

उज्जैन. शालेय कालिदास समारोह का रंगारंग समापन शनिवार को हो गया। तीन दिन तक समारोह में दो वर्ग में तीन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इनमें चार स्थानों पर उज्जैन संभाग प्रथम रहा। एक-एक प्रतियोगिता में जबलपुर व नर्मदापुरम प्रथम स्थान पर रहे।

स्कूली शिक्षा विभाग के तत्वावधान में महाकवि कालिदास की रचनाओं के प्रति विद्यार्थियों एवं जनसामान्य की रुचि जागृत करने के उद्देश्य से विगत तीन दिवसीय राज्य स्तरीय नवदश शालेय कालिदास समारोह का भव्य एवं रंगारंग समापन महाकाल सभा मण्डप में हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहादुरसिंह चौहान, विधायक महिदपुर, अध्यक्षता डॉ. मोहन यादव, विधायक उज्जैन दक्षिण, सारस्वत अतिथि प्रो. बालकृष्ण शर्मा, आचार्य व निदेशक सिंधिया प्राच्य विद्या शोध प्रतिष्ठान विक्रम विश्वविद्यालय रहे। कार्यक्रम के आरम्भ में अतिथियों ने मां सरस्वती एवं महाकवि कालिदास के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। पश्चात् शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. माधवनगर उज्जैन के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना व मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ वर्ग में शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. माधवनगर उज्जैन (संभाग उज्जैन) तथा कनिष्ठ वर्ग में पाणिनी ज्ञानपीठ इंग्लिश मीडियम हायर सेकण्डरी स्कूल होशंगाबाद (संभाग नर्मदापुरम) के प्रतिभागियों ने कालिदास के साहित्य पर आधारित नृत्य नाटिकाओं की मनोहारी प्रस्तुति दी।

लाइट एवं साउंड के साथ दी गई प्रस्तुतियों में छात्राओं की भाव-भंगिमाएं एवं नृत्य कौशल अत्यंत प्रभावी बन पड़े मुख्य अतिथि बहादुर सिंह ने कहा कि संस्कृत से ही भारतीय संस्कृति जानी जाती है।

यह रहा परिणाम

चित्रांकन कनिष्ठ वर्ग – दीक्षा बर्मन जबलपुर प्रथम, सोमत यादव ग्वालियर द्वितीय, विनिता प्रजापति ग्वालियर तृतीय।
चित्रकांन वरिष्ठ वर्ग – पुनीत कदवाले उज्जैन प्रथम, करण सोधिया भोपाल द्वितीय, गजेंद्र सिंह ठाकुर सागर तृतीय।

श्लोक पाठ कनिष्ठ – जाहन्वी भागवत उज्जैन प्रथम, गणेश शर्मा ग्वालियर द्वितीय, भावना राजपूत इंदौर तृतीय।
श्लोक पाठ वरिष्ठ – केतन पुराणिक उज्जैन प्रथम, सरला साकेत रीवा व गायत्री मोरे इंदौर द्वितीय, लक्ष्मी पटेल जबलपुर तृतीय।

नृत्य नाटिका कनिष्ठ – नर्मदापुरम प्रथम, उज्जैन द्वितीय, जबलपुर तृतीय।
नृत्य नाटिका वरिष्ठ – उज्जैन प्रथम, जबलपुर द्वितीय, नर्मदापुरम तृतीय।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो