IPL सट्टे के लेनदेन में बीच-बचाव करने उतरे युवक को चाकू से गोदा
उज्जैनPublished: Apr 20, 2023 09:11:54 pm
- दानीगेट क्षेत्र व क्षीरसागर के चार हमलावर गिरफ्तार
उज्जैन। आइपीएल (IPL) क्रिकेट सट्टे का बुखार दिनों दिन चढ़ता ही जा रहा है। पुलिस कार्रवाई भी कर रही है, लेकिन सट्टेबाज भी अपना ठिकाना बदलकर बचने का तरीका ढंूढ ही लेते हैं। सट्टेबाजों में लेनदेन को लेकर विवाद तो आम बात है, लेकिन अब हत्या तक के मामले सामने आने लगे हैं। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 1.30 बजे उज्जैन के नमकमंडी में इसी विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। चार हमलावरों ने युवक को चाकू से गोदकर मार डाला। जिस युवक की मौत हुई, बुधवार को उसकी शादी की सालगिरह थी। हालांकि पुलिस इस हत्या को पुराने लेनदेन और बाइक रोकने को लेकर हुए विवाद में होना बता रही है।