उज्जैन

सावधान : ओएलएक्स पर ठग सक्रिय, उज्जैन के युवक से 2.80 लाख ठगे

कार का विज्ञापन देकर इंदौर एयरपोर्ट बुलाया, सीआइएसफ का जवान बनकर फोटो में ही कार दिखाकर ठग लिया

उज्जैनSep 25, 2019 / 10:40 pm

जितेंद्र सिंह चौहान

OLX Fraud in jabalpur

उज्जैन. ओएलएक्स पर कार का विज्ञापन देकर भैरवगढ़ क्षेत्र के एक युवक से करीब २.८० लाख रुपए की ठगी हो गई है। आरोपी ने खुद को सीआइएसएफ का जवान बताकर कार दिखाने इंदौर एयरपोर्ट बुलाया और कार दिखाने से पहले ही उससे अपने खाते में अलग-अलग राशि डलवा ली। स्थिति यह रही कि झांसे में आए युवक बगैर कार देखे ही लौट आया और जब दूसरे दिन पहुंचा तो मोबाइल नंबर ही बंद मिला। खुद के साथ ठगी की आशंका में युवक ने भैरवगढ़ थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज की।
ओएलएक्स पर कार बेचने के नाम पर ठगी भैरवगढ़ निवासी सलमान पिता मोहम्मद अयूब के साथ हुई। सलमान ने पांच-छह दिन पहले ओएलएक्स पर एक कार बेचने का विज्ञापन देखा था। मोबाइल पर कार मालिक इलियास खान से चर्चा की। इलियास खान ने खुद का सीआइएसएफ का जवान बताकर कार देखने के लिए इंदौर एयरपोर्ट बुलाया। सलमान ने १६ सितंबर को इंदौर एयरपोर्ट पहुंचकर फोन लगाया तो आरोपी ने कहा कि वह एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर है, बाहर नहीं आ सकता। साथ ही उसने कहा कि कुछ समय पहले उसकी हैदराबाद एयरपोर्ट पर ड्यूटी थी यहां पर उसके पार्किंग चार्ज ११ हजार २० रुपए बकाया। यदि यह राशि जमा कर दोगे तो कार बाहर आ जाएगी। कार आपको पसंद आने पर उसमें यह राशि काट लेंगे। सलमान ने यह राशि जमा कर दी। इस पर आरोपी ने कहा कि गाड़ी का बीमा खत्म है और १८५०० रुपए और खाते में डलवा दो। यह राशि भी डलवा दी। इसके बाद आरोपी ने उससे अलग-अलग बात का हवाला देकर कुल ७० हजार रुपए खाते में डलवा लिए। शाम तक कार पार्किंग से बाहर नहीं आने पर आरोपी ने कहा कुछ कागजी कार्रवाई रह गई है। आप तो अंतिम सौदे के तहत ३.१० लाख रुपए डाल दो। उस समय सलमान ने फोन पे के माध्यम से २.१० लाख रुपए डाल दिए। आखिरकार शाम तक कार नहीं दिखाई गई। बाद में उसे १७ सितंबर को आने पर कार देने की बात कही। भरोसे में आए सलमान लौट गया और दूसरे दिन इंदौर पहुंचा तो आरोपी का नंबर ही बंद था। सलमान ने खुद के साथ ठगी होने पर भैरवगढ़ थाने पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया।

५.४० लाख की कीमत बताकर ३.४० में किया सौदा
ओएलएक्स पर कार की कीमत करीब ५.४० लाख रुपए बताई। सलमान ने जब उससे कीमत कम करने को कहा तो आखिरी में सौदा ४ लाख रुपए में तय हुआ। जब वह इंदौर एयरपोर्ट गया तो वहां आरोपी ने ठगी के इरादे से यह राशि कम करते हुए ३.८० कर दी। इतनी सस्ती कार के चलते ही युवक ठगी का शिकार हो गया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.