उज्जैन

भर्तृहरि बंद..कालिदस में 35 बच्चे..सांदीपनि होस्टल भवन की स्थिति भी ठीक नहीं

– शालिग्राम तोमर होस्टल ही एक विकल्प, जिसमें मनमाफिक शुल्क वसूलना चाहता है, विक्रम विश्वविद्यालय, छात्रों ने किया बहिष्कार
 

उज्जैनJul 14, 2022 / 11:31 am

atul porwal

Bhartrihari Bandh.. 35 children in Kalidas.. Condition of Sandipani Hostel building is also not good Ujjain MP

पत्रिका ग्राउंड रिपोर्ट
उज्जैन.
जब बरसों पुराने भवनों की स्थिति जरूरत से ज्यादा बिगड़ी तब भी विक्रम विश्वविद्यलय ने इनकी सुध नहीं ली। लेकिन अब जब नया होस्टल तैयार हो गया तो पुराने भवनों की मरम्मत याद आ गई। वैसे भी भर्तृहरि छात्रावास दयनीय स्थिति के चलते पिछले एक साल से बंद पड़ा है। वहीं कालिदास व सांदीपनि होस्टल भवनों की भी स्थिति ठीक नहीं है। पुराने होस्टलों में छात्रों को ७ हजार रुपए साल चुकाना पड़ रहा था, लेकिन अब विवि प्रबंधन नया और अधिक सुविधाजनक बताकर शालिग्राम होस्टल में दो गुना से अधिक राशि वसूलना चाहता है, जिस निर्णय के विरूद्ध छात्र एकजुट होकर विरोध जता रहे हैं। पत्रिका ने जब छात्रों से बात की तो उनका कहना था कि मीलों दूर से यहां आकर पढ़ाई करने में पारिवारिक के साथ आर्थिक तंगी का दर्द हमसे अच्छा और कौन जान सकता है। बावजूद इसके विवि प्रबंधन एक साथ दो गुना से अधिक राशि बढ़ाकर हमारा मानसिक संतुलन बिगाड़ रहा है, जिसका असर हमारी शिक्षा पर पड़ेगा और यह ठीक नहीं है।
व्यक्तिगत रूप से डरते हैं बच्चे
पत्रिका ने जब शालिग्राम होस्टल मनिवासरत विद्यार्थियों से बात की तो वे सामूहिक रूप से इस शुल्क वृद्धि का खुलकर विरोध करते रहे। लेकिन जब व्यक्तिगत रूप से उनके नाम पर विरोध प्रकाशित करने की बात आई तो वे शिक्षा के भविष्य को लेकर डर गए। उनका कहना था कि हमारा व्यक्तिगत नाम प्रकाशित होगा तो शिक्षक या प्रबंधन हमें फेल भी कर सकता है।
इन्होंने दिखाई दिलेरी
होस्टल की दर एक साथ दो गुना से अधिक बढ़ाने जाने का विरोध जताने में पत्रिका से चर्चा के साथ अपनी बात रखने की कोशिश में मुकुल उपाध्याय, चेतन राजपूत, अस्कंध त्रिपाठी, आयुष सिंह चौहान, सागर मेहरा, प्रणव सोनी, सत्यम उपाध्याय, ज्ञान सिंह राजपूत, आलोक सिंह, तुषार गंगराड़े, प्रियांशु मालवीय, लोकेश पंवार, आदर्श कौरव आदि छात्र उपस्थित रहे।
क्या कहते हैं कार्यपरिषद सदस्य
मुझे पत्रिका के समाचार से ज्ञात हुआ कि होस्टल का शुल्क एक साथ दो गुना से अधिक कर दिया है। छात्रों पर एक साथ इतना बोझ ठीक नहीं है। शुल्क वृद्धि कुछ प्रतिशत के आधार पर होना चाहिए थी। परिषद के माध्यम से चर्चा करेंगे।
-सचिन दवे, कार्यपरिषद सदस्य

Home / Ujjain / भर्तृहरि बंद..कालिदस में 35 बच्चे..सांदीपनि होस्टल भवन की स्थिति भी ठीक नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.