scriptBhasm Aarti of Baba Mahakal and Mangal Aarti of Mata Harsiddhi | साल के पहले दिन देखें : बाबा महाकाल की भस्म आरती और माता हरसिद्धी की मंगल आरती | Patrika News

साल के पहले दिन देखें : बाबा महाकाल की भस्म आरती और माता हरसिद्धी की मंगल आरती

locationउज्जैनPublished: Jan 01, 2023 12:34:01 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

बाबा महाकाल मंदिर में भस्म आरती और माता हरसिद्धी की मंगल आरती में भी श्रद्धालुओं ने शामिल होकर उज्जवल भविष्य की कामना की.

साल के पहले दिन देखें : बाबा महाकाल की भस्म आरती और माता हरसिद्धी की मंगल आरती
साल के पहले दिन देखें : बाबा महाकाल की भस्म आरती और माता हरसिद्धी की मंगल आरती

उज्जैन. नए साल का पहला दिन लोगों के लिए उत्साह और हर्षाेल्लास से भरा नजर आ रहा है, रविवार का अवकाश होने के कारण इस दिन बच्चे, बड़े सभी ने मंदिरों मेंं पहुंचकर पूजा-अर्चना कर नए साल की शुरुआत की, नववर्ष में बाबा महाकाल मंदिर में भस्म आरती और माता हरसिद्धी की मंगल आरती में भी श्रद्धालुओं ने शामिल होकर उज्जवल भविष्य की कामना की, प्रदेशभर के मंदिरों और पर्यटनों स्थलों पर रविवार को लोगों की भीड़ नजर आई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.