scriptयातायात नियम तोडऩे वालों पर उज्जैन में बड़ी कार्रवाई | Big action in Ujjain on those who break traffic rules | Patrika News

यातायात नियम तोडऩे वालों पर उज्जैन में बड़ी कार्रवाई

locationउज्जैनPublished: Sep 17, 2019 12:04:42 am

Submitted by:

anil mukati

89 के लाइसेंस निलंबित

यातायात नियम तोडऩे वालों पर उज्जैन में बड़ी कार्रवाई

89 के लाइसेंस निलंबित

उज्जैन. यातायात नियमों के पालन को लेकर आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने लंबे समय बाद संयुक्त कार्रवाई की। टीम ने जब आकस्मिक कार्रवाई की तो नियमों को रौंद हवा में में गाड़ी दौड़ाने वालों की चेहरे से हवाइयां उड़ गई। अलग-अलग स्थानों पर हुई कार्रवाई में आरटीओ ने 89 वाहन चालकों के लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित किए हैं। इनमें सर्वाधिक शराब पीकर वाहन चलाने वाले शामिल हैं।
आरटीओ ने यातायात विभाग संयुक्त कार्रवाई करने सड़क पर उतरे तो कोई नशे में तो कोई तेज रफ्तार में वाहन चलाता मिला
आरटीओ अरविंदसिंह कुशराम व टीम ने सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने चामुंडा माता चौराहा, लालगेट, उन्हेल रोड आदि स्थानों पर चेकिंग करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान नियम तोडऩे वाले 89 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित किए गए। इनमें भारी वाहनों के साथ ही बाइक-कार चालकों पर भी कार्रवाई की गई है। आरटीओ कुशराम के अनुसार कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
किसी के लाइसेंस जब्त तो किसी को नोटिस
कार्रवाई के दौरान टीम ने कुछ वाहन चालकों के लाइसेंस मौके पर ही जब्त किए गए वहीं कुछ का रेकॉर्ड लिया गया। एेसे चालकों को नोटिस जारी कर लाइसेंस जमा करवाया जाएगा। तीन महीने तक सभी 89 चालकों का लाइसेंस निलंबित रहेगा। इस दौरान वे वाहन चलाते हैं तो बिना लाइसेंस वाहन चलाना मान कार्रवाई की जाएगी। तीन महीने बाद स्वत: ड्राइविंग लाइसेंस मान्य हो जाएगा।
एेसे नियमों का उल्लंघन करते मिले
लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले- 9
शराब पीकर वाहन चलाने वाले- 19
विपरित दिशा में वाहन चलाने वाले- 10
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन नहीं करने वाले- 1
ओवर स्पीड वाहन चलाने वाले- 5
मोबाइल पर बात करते वाहन चलाने वाले- 13
रेडलाइट में वाहन निकालने वाले- 3
गलत दिशा में वाहन चलाने वाले- 1
खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले- 2
आेवरलोडिंग वाहन चलाने वाले- 10
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले- 5
रॉन्ग साइड वाहन संचालन- 10
लापरवाही पूर्वक पुलिया पार करने वाले-1

ट्रेंडिंग वीडियो