जिले के 21 वार्डों में से 20 पर उतारे भाजपा समर्थित उम्मीदवार, वार्ड 18 में फंसा पेंच, पूर्व विधायक मालवीय की पत्नी भी लड़ेगी चुनाव
उज्जैन
Published: June 05, 2022 10:37:49 pm
उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा ने २१ वार्डों में से २० पर अपने समर्थित उम्मीदवार के नाम तय किए है। वहीं १८ नंबर के वार्ड पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। संभवत: सोमवार तक इस पर भी नाम तय किया जाएगा। भाजपा द्वारा घोषित सूची में घट्टिया से पूर्व विधायक सतीश मालवीय की पत्नी सीमा मालवीय को वार्ड ३ से प्रत्याशी बनाया गया है। जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने बताया कि भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। बता दें कि जिला पंचायत सदस्य के नाामों को तय करने में भाजपा को खासी मशक्कत करना पड़ी। रविवार शाम को हुई बैठक उपरांत प्रत्येक वार्ड से एक-एक नाम तय कर अंतिम रूप दिया गया।
इन वार्डों से घोषित किए नाम
वार्ड १ से शोभाराम मालवीय, वार्ड २ से शंकरसिंह दाउतखेड़ी, वार्ड ३ से सीमा सतीश मालवीय, वार्ड ४ से अमरसिंह पुरालाल आंजना, वार्ड ५ से कीर्ति दिग्पालसिंह कुमार्डी, वार्ड ६ से डॉ. अजीत परमार, वार्ड ७ से इश्वर जिगर, वार्ड ८ से ओम राजोरिया, वार्ड ९ से जितेंद्र नायक, वार्ड १० से इश्वरसिंह कालूसिंह चौहान, वार्ड ११ से रानुकुंवर महेंद्रसिंह चुंडावत, वार्ड १२ से नारायणसिंह भैरुसिंह सिसौदिया, वार्ड १३ से विष्णुबाइ ओमप्रकाश शर्मा, वार्ड १४ से राधिका गजेंद्रसिंह, वार्ड १५ से हेमू रणछोड़ गुजराती, वार्ड १६ से शारदाबाई राकेश चंद्रवंशी, वार्ड १७ से बालाराम खींची, वार्ड १९ से गट्टाकुंवर भगवानसिंह, वार्ड २० से रामप्रसाद पण्डया व वार्ड २१ से श्यामुबाई मांगीलाल मोरी ।
तराना और महिदपुर जनपद के भाजपा समर्थिम उम्मीदवार भी घोषित
भाजपा ने तराना और महिदपुर जनपद से जनपद पंचायत सदस्य के चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिए है। इसमें तराना मेंं २५ में से २२ वार्डों में प्रत्याशी के नामों की सूची जारी की है। वहीं महिदपुर में २५ में से २३ वार्डोँ पर प्रत्याशी के नाम जारी किए हैं।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें