उज्जैनPublished: Feb 20, 2023 05:57:14 pm
Ashtha Awasthi
1 मार्च से 83 केंद्र पर शुरू होंगी दसवीं, बारहवीं की परीक्षा, एक बार और होगी फर्नीचर की जांच पड़ताल, 24 को वितरित होंगे पेपर व कॉपियां
उज्जैन। एक ओर जहां सीबीएसई परीक्षा शुरू हो चुकी है, वहीं एमपी बोर्ड की परीक्षा एक मार्च से शुरू होने वाली है। इसकी तैयारियां जोरों पर है। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले भर में 83 सेंटर बने हैं, जिनमें 47 शासकीय तथा 36 प्राइवेट स्कूलों में रहेंगे। इस वर्ष 43780 विद्यार्थी 10वीं व 12वीं की परीक्षा देंगे, जिनमें 10315 प्राइवेट विद्यार्थी हैं।