उज्जैन

बॉडी बिल्डर एसपी अतुलकर की दबंग कार्रवाई, छह बदमाशों के साथ ऐसा किया

दस दिन पहले पण्डयाखेड़ी में आधी रात को घर और दफ्तर में आग लगाने, पिस्टल लहराने वाले छह बदमाशों पर लगाई रासुका

उज्जैनOct 01, 2019 / 09:42 pm

जितेंद्र सिंह चौहान

दस दिन पहले पण्डयाखेड़ी में आधी रात को घर और दफ्तर में आग लगाने, पिस्टल लहराने वाले छह बदमाशों पर लगाई रासुका

उज्जैन. पण्डयाखेड़ी में १९ सितंबर की आधी रात के सम्पत्ति व्यवसायी के कार्यालय व घर पर हमला कर तोडफ़ोड़ करते हुए आग लगाने वाले छह बदमाशों पर मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई हुई है। उस रात बदमाश लट्ठ व पिस्तौल लेकर पहुंचे थे, इन्होंने घर वालों को धमकाया था और जाते-जाते यहां खड़ी कार को भी निशाना बनाते हुए तोडफ़ोड़ की थी। इस घटना से घर वाले दहशत में आ गया थे। मामले में उस समय पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। वहीं अब एसपी सचिन अतुलकर ने इन बदमाशों पर ऑपरेशन पवित्र के तहत कार्रवाई की है। एसपी अतुलकर का कहना है कि उक्त रात को पण्डयाखेड़ी में निमनवासा के छह बदमाशों ने कानून हाथ मे लेते हुए उत्पात मचाया था। लिहाजा इन पर रासुका के तहत कार्रवाई कर अन्यत्र जेल भेजा गया है।

इन पर लगी रासुका
गोलू उर्फ प्रदीप पिता दिलीपसिंह ठाकुर, निवासी नीमनवासा, ग्वालियर जेल भेजा

भूरू उर्फ महेंद्र पिता तेजसिंह राजपूत निवासी नीमनवासा, ग्वालियर जेल भेजा
पंकज उर्फ अजयसिंह पिता अशोक ठाकुर बैस, तृप्ति ढाबा पंवासा, सतना जेल भेजा
मंगल उर्फ योगेश पिता तेजसिंह दरबार, निवासी बजरंगनगर, सतना जेल भेजा
गज्जू उर्फ गजेंद्र पिता बृजगिरि गोस्वामी निवासी पंवासा, रीवा जेल भेजा

राहुल उर्फ भवानी पिता दिलीपसिंह ठाकुर, निवासी नीमनवासा, रीवा जेल भेजा
यह है मामला

चिमनगंज मंडी थाना अतंगृत पण्डयाखेड़ी निवासी लक्की पिता वीरेंद्र सिसौदिया के घर पर १९ सितंबर की रात २.३३ बजे के करीब राहुल दरबार निवासी निमनवासा, गोलू दरबार, गज्जू बासवानी, भूरु दरबार व सहित अन्य लोग पहुंचे । इनके पास पिस्तौल, तलवार व लट्ठ थे। सभी ने घर में घुसकर तोडफ़ोड़ की। घरवालों को जान से मारने की धमकी दी। घर संपत्ति व्यवसाय की दुकान में पहुंचकर तोडफ़ोड़ की। दुकान में आग भी लगा दी। इससे दुकान में रखी कुर्सियां, पलंग व बिस्तर सहित कागज भी जल गए थे। पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश में बदमाशों ने यह घटना को अंजाम दिया था।

Home / Ujjain / बॉडी बिल्डर एसपी अतुलकर की दबंग कार्रवाई, छह बदमाशों के साथ ऐसा किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.