उज्जैनPublished: Jan 15, 2022 02:30:09 pm
Hitendra Sharma
मां अमृता सिंह के साथ नंदी हॉल में किया ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप
उज्जैन. उज्जैन में फिल्म की सूटिंग करने पहुंची अभिनेत्री सारा अली खान बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची। उन्होंने मां अमृता सिंह के साथ नंदी हॉल में बैठकर ओम नम: शिवाय मंत्र का जप किया। सारा ने मंदिर में 10 बजे पहुंची और सुबह 10.30 बजे की आरती ली। उनके साथ फिल्म की पूरी टीम भी मौजूद थी।