scriptहमसफर एक्सप्रेस में बम! सूचना पर ट्रेन को रोककर जांच की, एक पकड़ाया | Bomb news in Bandra-Gorakhpur Humsafar Express stirred up | Patrika News
उज्जैन

हमसफर एक्सप्रेस में बम! सूचना पर ट्रेन को रोककर जांच की, एक पकड़ाया

बम डिस्पोजल स्क्वाड ने पूरी ट्रेन की दो बार जांच की।
 

उज्जैनMay 19, 2022 / 03:04 pm

deepak deewan

bomb.png

बम डिस्पोजल स्क्वाड ने पूरी ट्रेन की दो बार जांच की।

उज्जैन. बुधवार रात को उज्जैन में बांद्रा-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में बम रखे होने की सूचना मिली। ट्रेन में बम रखे होने की सूचना से हड़कंप सा मच गया। तुरंत ही जीआरपी, रेलवे सुरक्षा बल —आरपीएफ के साथ उज्जैन पुलिस तथा बम डिस्पोजल स्क्वाड बीडीएस सक्रिय हो उठा। बीडीएस टीम ने लगभग एक घंटे तक हमसफर एक्सप्रेस की गहराई से छानबीन की। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर चार पर आने वाली अन्य ट्रेनों के प्लेटफार्म बदल दिए गए.इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है। हालांकि कोई भी वरिष्ठ अधिकारी इस संबंध में आधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने से बच रहा है।

बांद्रा गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में बम रखे जाने की सूचना बुधवार देर रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर मिली। जीआरपी ने बताया कि बुधवार को हमसफर एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची थी। यह ट्रेन रोज रात 7 बजकर 55 मिनट पर उज्जैन आकर रात 8 बजे यहां रवाना भी हो जाती है पर बुधवार रात को बांद्रा गोरखपुर ट्रेन करीब 11 बजकर 55 मिनट पर उज्जैन स्टेशन पर आई थी।

बीडीएस टीम तथा पुलिस दल ने पूरी ट्रेन की दो बार जांच की पर बम नहीं मिला-ट्रेन में बम की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी सतर्क हो उठे. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. सबसे पहले बम डिस्पोजल स्क्वाड बीडीएस को सूचना देकर सतर्क कर दिया गया. आरपीएफ, उज्जैन पुलिस, जीआरपी टीम भी प्लेटफार्म पर पहुंच गई. बीडीएस टीम तथा पुलिस दल ने पूरी ट्रेन की दो बार जांच की पर बम नहीं मिला। करीब एक घंटे की जांच के बाद ही इस ट्रेन को उज्जैन स्टेशन से रवाना किया गया।

इस दौरान प्लेटफार्म नंबर चार पर आने वाली अन्य ट्रेनों के प्लेटफार्म बदल दिए गए. यहां आनेवाली शांति एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर छह से रवाना किया गया। इसी तरह सोमनाथ एक्सप्रेस को भी प्लेटफार्म नंबर छह से रवाना किया गया।

Hindi News / Ujjain / हमसफर एक्सप्रेस में बम! सूचना पर ट्रेन को रोककर जांच की, एक पकड़ाया

ट्रेंडिंग वीडियो