बांद्रा गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस में बम रखे जाने की सूचना बुधवार देर रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर मिली। जीआरपी ने बताया कि बुधवार को हमसफर एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची थी। यह ट्रेन रोज रात 7 बजकर 55 मिनट पर उज्जैन आकर रात 8 बजे यहां रवाना भी हो जाती है पर बुधवार रात को बांद्रा गोरखपुर ट्रेन करीब 11 बजकर 55 मिनट पर उज्जैन स्टेशन पर आई थी।
बीडीएस टीम तथा पुलिस दल ने पूरी ट्रेन की दो बार जांच की पर बम नहीं मिला-ट्रेन में बम की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी सतर्क हो उठे. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. सबसे पहले बम डिस्पोजल स्क्वाड बीडीएस को सूचना देकर सतर्क कर दिया गया. आरपीएफ, उज्जैन पुलिस, जीआरपी टीम भी प्लेटफार्म पर पहुंच गई. बीडीएस टीम तथा पुलिस दल ने पूरी ट्रेन की दो बार जांच की पर बम नहीं मिला। करीब एक घंटे की जांच के बाद ही इस ट्रेन को उज्जैन स्टेशन से रवाना किया गया।
इस दौरान प्लेटफार्म नंबर चार पर आने वाली अन्य ट्रेनों के प्लेटफार्म बदल दिए गए. यहां आनेवाली शांति एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर छह से रवाना किया गया। इसी तरह सोमनाथ एक्सप्रेस को भी प्लेटफार्म नंबर छह से रवाना किया गया।