scriptविवि में 42 पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन की तारीख बढ़ी | Break the shops .... Dump of action in Panchmapura | Patrika News
उज्जैन

विवि में 42 पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन की तारीख बढ़ी

चंद कोर्स में सीट के बराबर आवेदन आए, कई विषयों में हो रही स्थिति खराब

उज्जैनJul 03, 2018 / 12:14 am

Lalit Saxena

patrika

चंद कोर्स में सीट के बराबर आवेदन आए, कई विषयों में हो रही स्थिति खराब

उज्जैन. विक्रम विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया है। विवि अध्ययनशाला में स्नातक स्तर पर च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू है। इसी के साथ ही विद्यार्थियों को कई अन्य सुविधा दिए जाने का वादा किया जा रहा है, लेकिन इस सब का असर विद्यार्थियों पर अभी तक नहीं पड़ा है। प्रमुख प्रोफेशनल कोर्स को छोड़ कर अन्य कोर्स में सीट संख्या के अनुरूप आवेदन भी प्राप्त नहीं हुए हैं। विवि में कुल 42 स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमा कोर्स संचालित हैं। इन कोर्स में करीब 2500 सामान्य व पेमेंट कोटे की सीट है, लेकिन अभी तक प्रवेश के लिए 1366 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें आवेदनों में कम कोर्स संख्या होने के बावजूद स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों की भागीदारी ज्यादा है।
वाणिज्य विभाग प्रवेश में अव्वल
विक्रम विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए वाणिज्य अध्ययनशाला एक बार फिर अव्वल है। संस्थान में बीकॉम ऑनर्स, बीबीए ऑनर्स की सीट फुल हो चुकी हैं। सभी कोर्स में विद्यार्थियों का खासा उत्साह दिखाई दिया। इसी के साथ फार्मेसी में भी सीट से काफी आवेदन आए हैं। हालांकि फार्मेसी की प्रवेश परीक्षा अनुमति नहीं होने के अभाव मे स्थगित हो गई।
स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रम
एमएससी कोर्स 11
सीट संख्या सामान्य कोटे 330
प्रवेश के लिए कुल आवेदन 228
एमए कोर्स 12
सीट संख्या सामान्य कोटे 440
प्रवेश के लिए कुल आवेदन 166
स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम
बीकॉम ऑनर्स सीट – 240 आवेदन 344
बीफार्मा सीट – 60, आवेदन – 233
बीबीए ऑनर्स सीट – 60,
आवेदन 76
बीए ऑनर्स कोर्स सीट – 75 , आवेदन 80
बीसीए सीट – 40, आवेदन 26
वाणिज्य विभाग प्रवेश में अव्वल
विक्रम विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए वाणिज्य अध्ययनशाला एक बार फिर अव्वल है। संस्थान में बीकॉम ऑनर्स, बीबीए ऑनर्स की सीट फुल हो चुकी हैं। सभी कोर्स में विद्यार्थियों का खासा उत्साह दिखाई दिया। इसी के साथ फार्मेसी में भी सीट से काफी आवेदन आए हैं। हालांकि फार्मेसी की प्रवेश परीक्षा अनुमति नहीं होने के अभाव मे स्थगित हो गई।

Home / Ujjain / विवि में 42 पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन की तारीख बढ़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो