scriptउज्जैन में खुलेंगी नाश्ते की दुकानें, लेकिन घर ले जाकर खाना होगा… | Breakfast shops will open in Ujjain | Patrika News

उज्जैन में खुलेंगी नाश्ते की दुकानें, लेकिन घर ले जाकर खाना होगा…

locationउज्जैनPublished: Jun 24, 2020 10:32:08 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

Ujjain News: नाश्ते की दुकानें प्रातः 7:00 से 10:00 बजे तक खोलने की अनुमति, कर्फ्यू का समय रात्रि 9:00 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा, पेट्रोल पंप रात्रि 9:00 बजे तक खुले रहेंगे

Breakfast shops will open in Ujjain

Ujjain News: नाश्ते की दुकानें प्रातः 7:00 से 10:00 बजे तक खोलने की अनुमति, कर्फ्यू का समय रात्रि 9:00 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा, पेट्रोल पंप रात्रि 9:00 बजे तक खुले रहेंगे

उज्जैन। नाश्ते की दुकानों पर बैठकर किसी को भी खाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लॉकडाउन खुलने के बाद धीरे-धीरे बाजार को सामान्य स्थिति में लाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को बाजार की दोनों तरफ की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है। वहीं शाम को यह आदेश भी प्रशासन द्वारा कर दिया है कि खाने-पीने की दुकानों पर नाश्ता-चाय, पोहा-जलेबी, कचोरी-समोसे आदि मिलने लगेंगे, लेकिन उन्हें घर पर ले जाकर ही खाना होगा।

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने आदेश जारी कर कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लागू किए गए कर्फ्यू एवम लॉकडाउन के प्रतिबंधों में ढील देते हुए उज्जैन नगर निगम सीमा क्षेत्र में पेट्रोल पंप प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक खुले रखने, चाय नाश्ते की दुकानें प्रातः 7:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की है . चाय नाश्ते की दुकानो में बैठकर चाय नाश्ता करना प्रतिबंधित किया गया है।

नाश्ता पैक करवा कर लोग घर ले जा सकेंगे। इसी तरह रात्रि कालीन कर्फ्यू का समय रात्रि 9:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। कर्फ्यू का प्रतिबंध मेडिकल इमरजेंसी ,अत्यावश्यक सेवा, मीडिया कर्मियों एवं मॉर्निंग वॉक करने वालों पर लागू नहीं होगा ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो