6 मीटर चौड़ा होगा पुल: बड़ा रुद्रसागर पर बन रहा पैदल पुल करीब 200 मीटर लंबा होगा। इसकी चौड़ाइ 6 मीटर रहेगी। यह ब्रिज पैदल यात्रियों के लिए ही रहेगा। ब्रिज के मध्य भाग की चौड़ाई अंडाकार रूप में थोड़ी अधिक रखी जाएगी ताकि यात्री कुछ समय के लिए यहां खड़े होकर रुद्र सागर व आसपास की खूबसूरती निहार सकें। साथ ही यहां से मंदिर के शिखर दर्शन भी हा सकेंगे।
पुल से तैयार हो नया मार्ग
पैदल पुल बनने के बाद महाकाल मंदिर आने-जाने के लिए एक और नया मार्ग उपलब्ध हो सकेगा। हरिफाटक ब्रिज से आने वाले श्रद्धालु महाकाल कॉरिडोर से होते हुए मंदिर पहुंच सकेंगे। इसी तरह जो लोग हरसिद्ध मंदिर की ओर से आ रहे हैं वे ब्रिज से होते हुए पैदल मंदिर तक पहुंच सकेंगे। आपाता स्थिति में भी भीड़ नियंत्रण के लिए यह ब्रिज उपयोगी विकल्प बन सकेगा।
लेजर शो का आनंद
रुद्रसागर में लाइट एंड साउंड व उन्नत लेजर शो की योजना है। लेजर शो प्रारंभ होने पर पर्यटक और श्रद्धालु ब्रिज पर से भी इसका आनंद ले सकेंगे।