परीक्षा पेपर लाना केंद्राध्यक्ष के लिए जोखिम भरा काम, जाने क्या है मामला...
प्रश्न पत्रों का रखरखाव एवं सुरक्षा इंतजाम के लिए भाटपचलाना थाना पर किया इंतजाम
उज्जैन
Published: February 18, 2022 12:20:56 am
खरसौदकलां. माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं की परीक्षा का पहला पर्चा गुरुवार को हुआ। परीक्षार्थी के लिए पर्चे केंद्र तक पहुंचाने में केंद्राध्यक्ष को 10 किलोमीटर दूर तक बाइक से जोखिम भरा सफर करना पड़ रहा है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक हायर सेकेंडरी स्कूल कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा शुरुआत हुई है। खरसौदकला परीक्षा केंद्र पर आसपास आधा दर्जन से अधिक स्कूल के विद्यार्थी का परीक्षा केंद्र बनाया गया। जिनकी संख्या 235 के लगभग है, जबकि दसवीं में 4 17 विद्यार्थी परीक्षार्थी के रूप में नामांकित है। खरसोदकलां में पुलिस थाना चौकी का अभाव है। शासन की गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षार्थियों के परीक्षा पत्र एवं उत्तर पुस्तिका के सुरक्षा इंतजाम में थाना मुख्यालय पर जमा रखने में अनिवार्य की है। ऐसे में पर्चों का रखरखाव एवं सुरक्षा इंतजाम के लिए थाना मुख्यालय भाटपचलाना पर इंतजाम किया है। जिन्हें समय से घंटे पहले परीक्षा केंद्राध्यक्ष अपने एक साथी के साथ बाइक से थाना मुख्यालय पहुंचकर सड़क मार्ग से परीक्षा पेपर का बंडल लाने एवं उत्तर पुस्तिका जमा कराने का जोखिम भरा कदम उठा रहे है।
परीक्षार्थियों ने दिखाई ईमानदारी
परीक्षा केंद्र पर नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर एक संदूक रखी गई, जिसमें एक ईमानदारी नाम से लिखित में पट्टीका लगाई गई। विद्यार्थियों ने भी ईमान की संदूक का ईमान से पालन किया। घर से नकल के लिए लाए पर्ची संदूक में जमा की, जिसमें 8 बच्चों ने ईमानदारी से नकल पर्ची जमा कर ईमान का परिचय दिया।
4 शासकीय एवं 4 प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थी हैं परीक्षा में शामिल
परीक्षार्थियों के लिए खरसौदकलां परीक्षा केंद्र पर चार शासकीय 4 प्राइवेट स्कूल के विद्यार्थी का परीक्षा केंद्र बनाया है, जिसमें 235 विद्यार्थी परीक्षा शामिल होंगे, जबकि शुक्रवार को दसवीं की परीक्षा में 417 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षार्थी का कोरोना का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ में बैठक व्यवस्था की गई है साथ में कोरोना संक्रमित शंकाप्रद परीक्षार्थी के लिए भी एक अलग से परीक्षा के लिए कमरा तैयार किया गया है।
पहले पर्चे में 8 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
परीक्षा व्यवस्थापक के रूप में कार्यरत शिक्षक कमलनाथ योगी ने बताया कि 235 परीक्षार्थी केंद्र पर परीक्षा के लिए नामाकिंत है। पहले पर्चा इंग्लिश रहा, जिसमें 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

प्रश्न पत्रों का रखरखाव एवं सुरक्षा इंतजाम के लिए भाटपचलाना थाना पर किया इंतजाम
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
