video : बीएसएनएल की सभी यूनियन भूख हड़ताल पर!
ऑल यूनियन्स एंड एसोसिएशन्स ऑफ बीएसएनएल की तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल

उज्जैन. बीएसएनएल की सभी यूनियनों एवं एसोसिएशनों द्वारा राष्ट्रीय आव्हान पर तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल मंगलवार से की जा रही है। 24, 25, 26 जुलाई को भूख हड़ताल के तहत तीनों दिन बारी-बारी से कर्मचारी एवं अधिकारी देवासगेट स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर सुबह 11 से 4 बजे तक भूख हड़ताल कर भोजनावकाश में नारेबाजी व प्रदर्शन कर रहे हैं।
ये हैं प्रमुख मांगें
- वेज रिवीजन
- पेंशन रिवीजन
- बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम
- एक्च्युअल बेसिक पर पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन
बीएसएनएल यूनाइटेड फोरम के संयोजक मनोज शर्मा ने बताया कि बीएसएनएल कर्मियों की तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल मंगलवार से शुरू हो गई है। बीएसएनएल को 4-जी स्पेक्ट्रम देने सहित चार मांगों को लेकर बीएसएनएल के अधिकारियों एवं कर्मंचारियों ने 24 जुलाई से तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ की है।
बारिश के बीच टेंट में नारेबाजी
भारी बारिश के बीच 300 से अधिक हड़ताली कर्मियों ने टेंट लगाकर नारेबाजी की। देवास गेट स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष 11 से 4 बजे तक भूख हड़ताल चलेगी। इस दौरान कर्मचारी और अधिकारीगण प्रदर्शन व नारेबाजी करेंगे।
भूख हड़ताल में मनोज शमाज़्, पी के शुक्ला, सुरेंद्र ठाकुर, रमेश कारपेंटर, आर के लालावत, आर के साहू, रमाशंकर बेलगोत्रा, अजुज़्न गाडेकर, एस पी बिलावल, संजय शमाज़्, रामबाबू, प्रकाश चौरसिया,बी आर गायके, बाबूलाल, महेश पांडेय, घनश्याम कुशवाह, जगदीश कुमावत, हेमंत अरोरा, प्रकाश लाड़, हेमंत राठौर, महेश यादव, अजय गेहलोत, जी के जायसवाल, विशाल जोहरे,परमानन्द बोराना आदि शामिल रहें ।
read more : video : बाबा साहेब प्रतिमा खंडित मामला : कलेक्टर-एसपी के दफ्तर पहुंचे वरिष्ठजन, जताया विरोध
read more : एसइ के लोकायुक्त प्रकरण पर महापौर ने क्यों दिखाया तल्ख रुख
read more : अब मंडी के तड़ीमार कर्मचारियों को ऐसे देनी होगी हाजिरी
read more : सप्ताह में चार दिन बाबा महाकाल को जल चढ़ा सकेंगे कावड़ यात्री, तीन दिन आम श्रद्धालुओं की तरह आना होगा
अब पाइए अपने शहर ( Ujjain News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज