scriptइंदौर, उज्जैन, देवास व आगर के यात्रियों से भरी बस टकराई, 14 घायल | Bus collided passengers from Indore, Ujjain, Dewas Agar, 14 injured | Patrika News

इंदौर, उज्जैन, देवास व आगर के यात्रियों से भरी बस टकराई, 14 घायल

locationउज्जैनPublished: Feb 21, 2020 12:02:04 am

Submitted by:

rajesh jarwal

उज्जैन-आगर मार्ग पर हुआ हादसा, बस की तेज रफ्तार फिर बनी हादसे का कारण

Bus collided passengers from Indore, Ujjain, Dewas Agar, 14 injured

उज्जैन-आगर मार्ग पर हुआ हादसा, बस की तेज रफ्तार फिर बनी हादसे का कारण

आगर-मालवा. उज्जैन-आगर मार्ग पर चलने वाली यात्री बसों की अंधाधुंध रफ्तार फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को भी कुछ इसी तरह की स्थिति बनी। उज्जैन से आगर की ओर आ रही एक यात्री बस की रफ्तार इतनी अधिक थी कि ओव्हरटेक करते समय चालक अपना संतुलन खो बैठा और यात्रियों से भरी बस एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में १४ यात्री घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन से नलखेड़ा के लिए निकली बस क्रमांक एमपी १३ पी १२४५ के चालक ने समय पर आगर बस स्टैंड पहुंचने के लिए बस की गति को इतना अधिक रखा कि वह खुद ही नियंत्रण खो बैठा। पालखेड़ी के समीप ११ बजे आगे-आगे चल रहे एक वाहन का ओव्हरटेक करने के लिए चालक ने बस में बैठे यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी। अंधाधुंध गति की वजह से बस सड़क से उतरते हुए एक पेड़ में जा घुसी। इस हादसे में बस में सवार राजकुमार पिता इंदरमल जैन ५० वर्ष निवासी उज्जैन, सैरभ पिता ओमप्रकाश २३ निवासी इंदौर, गोविंद राव पिता मारूति राव ५९ निवासी उज्जैन, अलका पिता गोकुल मालवीय २३ टोलक्याखेड़ी नलखेड़ा, श्यामसिंह पिता सुरेन्द्रसिंह ५० वर्ष केथोल हरियाणा, शांतिबाई पति शंकरलाल ५० देवास, सुनिता पति सौदानसिंह ४० वर्ष उज्जैन, गोकुलप्रसाद पिता बापूलाल ४५ टोलक्याखेड़ी नलखेड़ा, गुरजीतसिंह पिता गुरदेवसिंह २१ केथोल हरियाणा, ऊंकारसिंह पिता शिवसिंह ७० पिपल्या बड़ोद, कंचनबाई पति सिद्दु ६० ईटावा देवास सहित १४ यात्री घायल हो गए। अन्य को मामूली चोंटे आई। कोतवाली पुलिस ने बस चालक पर केस दर्ज किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो