उज्जैन

ट्रक ने अचानक लगाए ब्रेक, पीछे से जा घुसी यात्रियों से खचाखच भरी बस

खिलचीपुर नाके के पास हुई दुर्घटना, ट्रक को दो किमी तक पीछा करने के बाद पुलिस ने पकड़ा

उज्जैनSep 20, 2018 / 10:16 pm

Lalit Saxena

workers-not-getting-jobs-migrating-to-big-cities

उज्जैन। खिलचीपुर के पास आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसमें पीछे से आ रही यात्रियों से ओवरलोड बस जा घुसी। दुर्घटना में ड्राइवर सहित आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे दो किमी तक पीछा करने के बाद पुलिस ने पकड़ा।

यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी, छत पर भी सामान रखा था
इंदौर से कोटा के बीच चलने वाली गोल्डन ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 13 पी 7866 यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। छत पर भी सामान रखा गया था। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे के लगभग बस खिलचीपुर नाका स्थित पेट्रोल पंप से सवारी बैठाकर तेजगति से आगे बढ़ी थी कि आगे जा रहे ट्रक क्रमांक आरजे 17 जीए 5501 ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिसमें पीछे से बस टकरा गई।

क्षमता से अधिक यात्री थे, घायल हो गए

दुर्घटना में बस में बैठे ओमप्रकाश निवासी सोयतकलां, रजिया निवासी इंदौर, बाबूलाल निवासी ढाबला सोनगरा, उमरावबाई पति हरिनारायण निवासी महाशक्ति नगर, चिंतामण पिता आत्माराम निवासी विक्रम नगर, चंद्रशेखर तोमर पिता ब्रजेश निवासी इंदौर सहित अन्य यात्री घायल हो गए। इनमें से दो यात्रियों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। यात्रियों ने बताया कि बस में क्षमता से अधिक यात्री थे। छत पर भी सामान लदा हुआ था। ड्राइवर भी तेजगति से बस चला रहा था।

ट्रक चालक भागा, दो किमी बाद पकड़ा
दुर्घटना में ड्राइवर सहित आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। दुर्घटना के बाद लोगों ने ट्रक क्रमांक आरजे 17 जीए 5501 को रोककर पुलिस को सूचना दी। चिमनगंज थाने की एफ आरवी तुरंत मौके पर पहुंची। रास्ते पर जाम लगने के कारण पुलिस ने ट्रक को साइड में खड़ा करने की बात ड्राइवर से कही लेकिन वह मौके का फ ायदा उठाकर ट्रक ले भागा, जिस पर एफ आरवी ने उसका पीछा किया व दो किलोमीटर दूर कमेड़ से आगे ट्रक को रोका व उसे थाने भिजवाया।

Home / Ujjain / ट्रक ने अचानक लगाए ब्रेक, पीछे से जा घुसी यात्रियों से खचाखच भरी बस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.