script

लोकसभा के नतीजों से पहले बार एसोसिएशन चुनाव का जश्न….

locationउज्जैनPublished: May 13, 2019 10:37:19 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

अभिभाषकों की पहली पसंद बनें यादव, बार एसोसिएशन चुनाव में व्यास को 66 मतों से दी मात

patrika

president,election,counting,Celebrating,bar association election,observer,

उज्जैन। शहर के अभिभाषकों की पहली पसंद बने एडवोकेश अशोक यादव। सोमवार को बार एसोसिएशन के चुनाव में उन्होंने अध्यक्ष पद के निकटतम प्रतिद्वंदी योगेश व्यास को 66 वोट से मात दी। दिनभर की गहमागहमी के बीच शाम को मतगणना शुरु हुई और रात 9 बजे नतीजे घोषित हुए। जिसमें यादव के विजयी होने पर समर्थकों ने जश्न मनाया और कुछ ने उन्हें कंधो पर उठा लिया। इसके साथ ही उपाध्यक्ष, सचिव, दो सह सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए भी निर्वाचन हुआ। गर्मी के बावजूद अभिभाषकों में अपना अगला अध्यक्ष चुनने का अच्छा उत्साह देखने को मिला।

कई दिनों की उठापठक के बाद हुए बार एसोसिएशन के चुनाव

कई दिनों की उठापठक के बाद हुए बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार मुख्य मुकाबला कांगे्रस समर्थित अशोक यादव व योगेश व्यास के बीच था। दोनों पूर्व में बार के अध्यक्ष रह चुके है। इस बार कड़ी कश्मकश के बीच हुए चुनाव में आखिरकर यादव ने बाजी मारी और व्यास को पीछे छोड़ दिया। नतीजे घोषित होने के बाद जिला कोर्ट परिसर में अभिभाषकों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले बार में अभिभाषकों के बीच जीत की खुशी का जश्न छाया। निर्वाचन अधिकारी गोविंद गुरु के अनुसार सभी वैध मतों की गिनती के आधार पर नतीजे घोषित किए गए। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

स्टेट बार कौंसिल मेंबर थे यादव के साथ

स्टेट बार कौसिंल मेंबर प्रताप मेहता का अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी अशोक यादव को समर्थन था। इस कारण भी अभिभाषकों की एक बड़ी लॉबी ने उन्हें चुनाव में सहयोग किया। वहीं कुछ अन्य प्रभावशाली अभिभाषक भी उनके साथ रहे। इसी वजह से यादव अध्यक्ष पद के निकटतम उम्मीदवार व्यास को मात दे पाएं।

किसे कितने वोट मिलें

अध्यक्ष पद –

अशोक यादव – 525

योगेश व्यास – 459

विशाल चौबे – 180

उपाध्यक्ष पद

भगतसिंह चावड़ा – 618

ओमप्रकाश पाठक – 561

सचिव पद

प्रकाश चौबे – 782

महेंद्र सालेंकी – 357

सह सचिव (कल्याण)

अजयशंकर तिवारी – 789

मुकेश अग्रवाल 452 सहसचिव (पुस्तकाल)
तपेश पाठक – 547

अमित मिश्रा – 570

कोषाध्यक्ष पद

शैलेष मनाना – 707

निर्दोष निर्भय – 419

दिनभर चली गहमागहमी, रात 9 बजे घोषित हुए नतीजे

फैक्ट फाइल –

कुल मतदाता – 1560

मत डले – 1182
मत निरस्त – 5

(एक मतदाता द्वारा बेलेट पेपर का फोटो मोबाइल से खींचने पर निरस्त किया)

ट्रेंडिंग वीडियो