उज्जैन

सुगंध दशमी की धूप से महक उठे जैन मंदिर, उत्तम संयम धर्म की पूजा

पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के अवसर पर बुधवार को दिगंबर समाज की ओर से सुगंध दशमी पर्व मनाया गया।

उज्जैनSep 19, 2018 / 08:20 pm

Lalit Saxena

jain temple,digambar jain,paryushan festival,

उज्जैन. पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के अवसर पर बुधवार को दिगंबर समाज की ओर से सुगंध दशमी पर्व मनाया गया। इसके साथ ही उत्तम संयम धर्म का पूजन किया गया। गुरुवार को उत्तम तप धर्म की पूजा की जाएगी और दूध रस का त्याग होगा।

महिलाओं ने उपवास रखा
दिगंबर जैन समाज के सचिव सचिन कासलीवाल ने बताया कि बुधवार को धूप दशमी (सुगंध दशमी) पर्व पर महिलाओं ने उपवास रखा। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में भगवान से स्वस्थ रहने और अपने अंदर व्याप्त बुराइयां समाप्त करने की प्रार्थना की। दिगंबर जैन समाज के कई मंदिरों में मंडल विधान की रचनाओं की झांकी भी सजाई गई। शाम को हुई आरती में काफी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जिन महिलाओं को उपवास करते 10 साल हो गए, उन्होंने सुगंध दशमी के व्रत का उद्यापन भी किया।

महावीर तपोभूमि में अभिषेक और शांतिधारा हुई

महावीर तपोभूमि में साधना दीदी और मीना दीदी के सान्निध्य में आयोजित श्रावक संस्कार शिविर के शिविरार्थियों को शहर के सभी दिगंबर जैन मंदिर के दर्शन कराने के लिए ले जाया गया। तपोभूमि में कलश, अभिषेक और शांतिधारा हुई। संपूर्ण पूजा, अभिषेक, शांतिधारा श्रेयस जैन, संगीत के साथ भक्ति पूजा बाल कल्याण समिति के सदस्य विनीता कासलीवाल, अंजू जैन, मोनिका सेठी, सोनिया जैन ने कराई।

संयम का पालन करना जरूरी है, जो इंद्रीय पर विजय प्राप्त कर लेता है
शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग में विदक्षा माताजी ने संयम धर्म पर कहा कि संयमित व्यक्ति संसार में हर सुख को प्राप्त करता है। पंचेन्द्रिय विषयों से विरक्ति और मन की आकांक्षाओं पर नियंत्रण इंद्रीय संयम है। सांसारिक प्राणी को संयम का पालन करना जरूरी है। जो इंद्रीय पर विजय प्राप्त कर लेता है, वह निर्वाण प्राप्त कर सकता है। बोर्डिंग मंदिर के अध्यक्ष इंदरचंद जैन, महेंद्र लुहाडिय़ा, तेज कुमार विनायका आदि लोग मौजूद थे। नयापुरा दिगंबर जैन मंदिर और जयसिंह पुरा दिगंबर जैन मंदिर में क्षेत्रपाल बाबा की विशेष आरती की गई।

Home / Ujjain / सुगंध दशमी की धूप से महक उठे जैन मंदिर, उत्तम संयम धर्म की पूजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.