scriptउज्जैन में दहाड़ेगा रामायण का रावण…जानिए कब… | Centenary year of Gujarati society | Patrika News
उज्जैन

उज्जैन में दहाड़ेगा रामायण का रावण…जानिए कब…

गुजराती समाज का शताब्दी वर्ष महोत्सव, भव्य शोभायात्रा निकलेगी, गुजराती स्कूल के छात्र रहे अभिनेता त्रिवेदी होंगे शामिल, 21 जुलाई की रात 8 बजे वे लंकेश की आवाज में ही अभिनय प्रस्तुत करेंगे।

उज्जैनJul 17, 2017 / 10:44 pm

Lalit Saxena

Centenary year of Gujarati society

Centenary year of Gujarati society

उज्जैन. श्री गुजराती समाज उज्जैन की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर समाज शताब्दी वर्ष महोत्सव मनाएगा। 20 व 21 जुलाई को होने वाले आयोजनों की व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही है। नई सड़क स्थित समाज के परिसर में संचालित स्कूल में पढ़े प्रख्यात अभिनेता व रामायण मेंं लंकेश की भूमिका निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 21 जुलाई की रात 8 बजे वे लंकेश की आवाज में ही अभिनय प्रस्तुत करेंगे।

आने की स्वीकृति दी
गुजराती समाज अध्यक्ष संजय आचार्य व शताब्दी वर्ष समारोह समिति अध्यक्ष नीरव शाह के अनुसार गुजराती समाज में 25 जातियों के परिवार शामिल है। शहर में करीब 10 हजार लोग भाषायी आधार पर एक-दूसरे से जुड़े है। 1917 में समाज की स्थापना हुई थीं, जिसको अब 100 वर्ष पूर्ण हो रहे है। इसी उपलक्ष्य में गुजराती अभिनेता अरविंद त्रिवेदी को आमंत्रित किया गया है। 78 वर्ष की आयु व अस्वस्थता के बावजूद उन्होंने समाज के लिए आने की स्वीकृति दी।

महोत्सव में ये होंगे आयोजन
20 जुलाई – सुबह 9 बजे महाकालेश्वर मंदिर से शोभायात्रा निकलेगी। विभिन्न मार्गो से नई सड़क स्थित गुजराती समाज धर्मशाला पहुंचेगी। यहां शताब्दी वर्ष विशेषांक पत्रिका का विमोचन।
रात 8 बजे कॉमेडी नाईट का आयोजन। जिसमें प्रसिद्ध गुजराती हास्य कलाकार मिलन भाई त्रिवेदी व काठियावाड़ी कलाकार चंद्रेश गढ़वी अपने अनूठा अंदाज में लोगों को हंसाएंगे।

21 जुलाई – सांय 4 बजे सम्मान समारोह व समापन कार्यक्रम। मंत्री पारस जैन, पंकज भाई संघवी, अरविंद त्रिवेदी की उपस्थिति में। सांय 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति व कलाकार त्रिवेदी पर आधारित डाक्यूमेंट्री का प्रसारण। साथ ही उनके सजीव अभिनय वाली प्रस्तुति।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो