उज्जैनPublished: Sep 13, 2023 07:28:22 pm
Manish Gite
Embezzlement Case- 10 जेल में रिपुदमन की पत्नी समेत 13 आरोपी और सामने आए, केस में जुड़ेंगे नाम
केंद्रीय भैरवगढ़ जेल गबन में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। ट्रेजरी एसआइटी ने शुरू की जांच में अब 13 नाम और सामने आए हैं जिनके बैंक खातों में गबन के करोंड़ों रुपए ट्रांसफर किए गए थे। इनमेें जेल के बाबू रिपुदमन रघुवंशी की पत्नी दीक्षा रघुवंशी भी शामिल है, जिसके राघौगढ़ (गुना) स्थित बैंक खाते में 9 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए थे यह रुपए उसकी पत्नी ने खाते से निकाल भी लिए। अब जल्द ही एफआइआर (FIR) में 13 नाम और जोड़े जाएंगे। इसके साथ ही इस गबन में 26 आरोपी हो जाएंगे, जबकि 10 आरोपी फिलहाल जेल में बंद है व जेल कर्मी धर्मेेन्द्र लोधी सहित तीन आरोपी अब तक फरार चल रहे थे।