script10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में हुआ बदलाव | Changes in board exams for 10th and 12th | Patrika News

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में हुआ बदलाव

locationउज्जैनPublished: Dec 16, 2019 05:23:00 pm

Submitted by:

Mukesh Malavat

बोर्ड परीक्षा में 10वीं के नियमित छात्रों को 80 और स्वाध्यायी को देना होगा 100 अंक का पेपर

Changes in board exams for 10th and 12th

बोर्ड परीक्षा में 10वीं के नियमित छात्रों को 80 और स्वाध्यायी को देना होगा 100 अंक का पेपर

उज्जैन. मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं की 3 मार्च और 12वीं की 2 मार्च से परीक्षा शुरू होगी। 10वीं में नियमित विद्यार्थी को सभी विषय में 80 अंक का पर्चा और 20 अंक का प्रोजेक्ट देंगे, जबकि स्वाध्यायी विद्यार्थियों को 100 अंक का पेपर देना होगा। 12वीं में भी प्रोजेक्ट के अंक सिर्फ नियमित विद्यार्थी को दिए जाएंगे। माशिमं ने इस बार से परीक्षा के अंक संयोजन में बदलाव करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 10वीं के नियमित विद्यार्थियों के प्रश्नप्रत्र 80 अंक के होंगे। इसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि स्वाध्यायी विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट/प्रैक्टिकल देना होगा या नहीं।
आमतौर पर माना जाता है कि 10वीं के सभी विषयों में प्रोजेक्ट के 20 अंक और 12वीं कॉमर्स में नियमित विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट के 20 अंक मिलने से रिजल्ट का प्रतिशत बढ़ जाता है। प्रोजेक्ट के 20 अंक स्कूल से बोर्ड को भेजे जाते हैं, जो आसानी से मिल जाते हैं। ऐसे में नियमित विद्यार्थियों के रिजल्ट का प्रतिशत अधिक होता है। 12वीं कॉमर्स के नियमित विद्यार्थियों को ही प्रोजेक्ट वर्क के 20 अंक मिलेंगे और स्वाध्यायी को 100 अंक का पेपर देना होगा।
10 वीं में नियमित विद्यार्थियों को ऐसे मिलेंगे अंक
गणित : 80 का थ्योरी व 15 अंक का प्रोजेक्ट, 5 अंक नोटबुक।
विज्ञान : 80 का थ्योरी व 20 अंक का प्रैक्टिकल
सामाजिक विज्ञान : 80 का थ्योरी व 15 अंक का प्रोजेक्ट, 5 अंक नोटबुक
हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत : 80 का थ्योरी व 15 अंक का प्रोजेक्ट, 5 अंक नोटबुक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो