scriptसिंधी समाज 21 को मनाएगा चेटीचंड, सांस्कृतिक संध्या के साथ निकालेंगे वाहन रैली | Chetchand will celebrate Sindhi society 21 march | Patrika News

सिंधी समाज 21 को मनाएगा चेटीचंड, सांस्कृतिक संध्या के साथ निकालेंगे वाहन रैली

locationउज्जैनPublished: Feb 24, 2020 09:28:54 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

Ujjain News: संतराम सिंधी कॉलोनी समिति द्वारा 21 मार्च को संतराम सिंधी कॉलोनी में चेटीचंड पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।

Chetchand will celebrate Sindhi society 21 march

संतराम सिंधी कॉलोनी समिति द्वारा 21 मार्च को संतराम सिंधी कॉलोनी में चेटीचंड पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।

उज्जैन। राष्ट्रीय सिंधी मंच, हेमू कलानी विचार मंच, संतराम सिंधी कॉलोनी समिति द्वारा 21 मार्च को संतराम सिंधी कॉलोनी में चेटीचंड पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें समाज के प्रसिद्ध हास्य कवि अशोक सुंदरानी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही सिंधी समाज द्वारा नाट्य प्रस्तुति होगी। इसके अलावा वाहन रैली भी निकाली जाएगी।


यह निर्णय सिंधी कॉलोनी स्थित समाज की धर्मशाला में हुई बैठक में लिया गया। दीपक बेलानी व किशोर मूलानी के अनुसार इस बार राष्ट्रीय सिंधी मंच महिला विंग द्वारा सिंधी गीतों पर (सिंधी ला डे) प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वरुण देवता झूलेलाल भजन संध्या उज्जैन के कलाकार लच्छू भैया द्वारा भी प्रस्तुति दी जाएगी। बैठक में समाजसेवी चंदीराम जेठवानी, संतोष लालवानी, सुनील नवलानी, राजकुमार परसवानी, गोपाल रोचवानी, गोपाल खायानी, रतन काका, श्रीकांत मखीजानी, करीना कोटवानी, रिद्धि मूलानी, कौशल्या रोचवानी, लता रोचवानी सहित युवा समाजजनों ने भी सुझाव दिए। 25 मार्च को संतराम सिंधी कॉलोनी से वाहन रैली निकाली जाएगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए रामघाट पर समाप्त होगी।

उज्जैन में पहली बार होगा सिंधी समाज का परिचय सम्मेलन
सिंधी सोशल क्लब द्वारा शहर में पहली बार सिंधी समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन किया जाएगा। प्रथम प्रयास में यह सम्मेलन उज्जैन तथा इंदौर संभाग के समाजजनों के बीच होगा। इसे व्यापक रूप देकर प्रदेश स्तरीय आयोजन किया जाएगा।
यह निर्णय सिंधी सोशल क्लब की बैठक में लिया गया। क्लब अध्यक्ष जितेंद्र कृपलानी के अनुसार बच्चों की शादी में देरी होने से अभिभावक परेशान रहते हैं। उनकी परेशानी को हल करने के लिए सर्वसम्मति से तय हुआ कि समाज के युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन सिंधी सोशल क्लब करवाएगा। अध्यक्षता क्लब संरक्षक डॉ. पुरुषोत्तम जेठवानी ने की। सचिव हरीश देवनानी, राजकुमार परसवानी, लक्ष्मण दांदवानी, लोकेश आडवाणी, गोपाल राचवानी, दीपक वासवानी, मनीष चांदनानी, कमल शाहलानी, कुणाल दांदवानी, जय टेकवानी, मिलिंद कृपलानी उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो