scriptखाली समय में बॉटल, सिरेमिक और केनवास पर भर रहे कल्पना के रंग | Children doing painting at home under lock down | Patrika News

खाली समय में बॉटल, सिरेमिक और केनवास पर भर रहे कल्पना के रंग

locationउज्जैनPublished: May 14, 2020 11:24:38 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

Ujjain News: लॉक डाउन में बच्चे कर रहे घर पर पेंटिंग

Children doing painting at home under lock down

Ujjain News: लॉक डाउन में बच्चे कर रहे घर पर पेंटिंग

उज्जैन. कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए लॉक डाउन होने से बच्चे करीब 45 दिनों से घरों में ही कैद हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी प्रतिभा को उभारा और नए अंदाज में इस खाली समय का उपयोग किया। घर में बैठे-बैठे ही उन्होंने बॉटल, सिरेमिक और कैनवास पर कल्पना के रंग बिखेरे तो खूबसूरत कलाकृति बनकर सामने आ गई।

विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाले आराध्य और शैली जौहरी ने बचपन से ही रंगों के साथ खेलना शुरू कर दिया था। उनका कहना है, कि पेंटिंग करना उन्होंने किसी से नहीं सीखा, बस पढ़ाई से समय निकालकर खाली समय का उपयोग हम लोग तरह-तरह की पेंटिंग्स बनाने में बिताते थे। पेंटिंग के लिए दोनों को कई तरह के पुरस्कार भी मिल चुके हैं। अब जब टोटल लॉकडाउन को समय चल रहा है, सभी लोग कोरोना महामारी का मुकाबला घर बैठकर कर रहे हैं, तो इन्होंने भी इस खाली समय का उपयोग पेंटिंग करने में कर लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो