scriptदलदल में फंसों के कंधों पर सफाई का जिम्मा | Cleaning the shoulders of those trapped in the swamp | Patrika News
उज्जैन

दलदल में फंसों के कंधों पर सफाई का जिम्मा

जिनको हाकिम समझकर हम दर्द-ए-जख्म की दवा लेने के लिए पहुंचे पता चला वह पहले से ही लहूलुहान पड़े हैं। जी हां, कुछ ऐसे ही हालातों से नगर निगम के कारण यहां के वासिंदे गुजर रहे हैं।

उज्जैनAug 11, 2019 / 10:54 am

rishi jaiswal

patrika

water logging,problem,trouble,Rain water,people suffer,

टिपणी : अतुल शर्मा
जिनको हाकिम समझकर हम दर्द-ए-जख्म की दवा लेने के लिए पहुंचे पता चला वह पहले से ही लहूलुहान पड़े हैं। जी हां, कुछ ऐसे ही हालातों से नगर निगम के कारण यहां के वासिंदे गुजर रहे हैं। अब देखिए न, जाने के पहले नगर में सावन जरा सा झूमकर क्या आया, चारों तरफ हाहाकार की स्थितियां बन गईं। जो मौसम लोगों के लिए उल्लास और आनंद का होना चाहिए था वह परेशानी का कारण बन गया। सिंहस्थ वर्ष 2016 में जिस नगर की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह फूंक दिए गए थे, उसकी हालत कस्बे से बदतर हो गई। इसमें दोष न तो सरकार का है और न ही यहां के नागरिकों का, यदि कोई दोषी है तो वह सिर्फ नगर निगम के जनप्रतिनिधि और अफसर। यह सर्वमान्य सत्य है कि बारिश के पहले नगर निगम को प्रमुख नाले और नालियों की सफाई करा देनी चाहिए ताकि पानी की निकासी आसानी से हो सके, लेकिन यहां ऐसा कुछ भी न हो सका और यदि कहीं कुछ किया भी गया तो वह केवल दिखावे तथा कागजी खानापूर्ति के लिए। नगर के हालात, लोग और जानकार समय — समय पर निगम को सचेत भी करते रहे, लेकिन कोई इंतजाम नहीं किए गए। शहर की बात छोडि़ए नगर निगम ने तो अपने दफ्तर में भी बारिश के पानी को आने से रोकने के कोई बचाव नहीं किए। परिसर में स्वीमिंग पूल बन जाने के बाद पानी बहकर कार्यालय के तलघर में प्रवेश कर जाता है। साथ ही खिड़की भी इस पानी को प्रवेश का रास्ता दे देता है। नेता और अफसरों ने इसे भी नजरांदाज कर दिया। यदि पानी रोकने की व्यवस्था नहीं कर सकते थे तो तलघर में संचालित होने वाले दफ्तरों के कागजात दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किए जा सकते थे, जो करना भी मुनासिब नहीं समझा। आप शहर में भरे पानी और उसकी निकासी के लिए मेयर और निगमायुक्त द्वारा किए गए प्रयासों का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि बारिश बंद होने के करीब तीस घंटे तक वह निगम कार्यालय का पानी नहीं निकाल सके तो शहर में किस गति से कार्य हुआ होगा।
ड्डह्लह्वद्य.ह्यद्धड्डह्म्द्वड्डञ्चद्बठ्ठ.श्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड.ष्शद्व

Home / Ujjain / दलदल में फंसों के कंधों पर सफाई का जिम्मा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो