scriptरंगपंचमी: हर चेहरे रंगे-पुते और रंगों से सराबोर | Colorful Holi and Dance at Rangpanchami | Patrika News

रंगपंचमी: हर चेहरे रंगे-पुते और रंगों से सराबोर

locationउज्जैनPublished: Mar 13, 2020 10:28:51 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

Ujjain News: शहर में मचा पंचमी का हुल्लड़, गली-चौराहों में धमा-चौकड़ी और रंगारंग गैर

Colorful Holi and Dance at Rangpanchami

Ujjain News: शहर में मचा पंचमी का हुल्लड़, गली-चौराहों में धमा-चौकड़ी और रंगारंग गैर

उज्जैन. शहर में आज रंगपंचमी का उल्लास छा रहा है। हर चेहरे रंगे-पुते और रंगों से सराबोर नजर आ रहे हैं। कहीं छड़ीमार होली, तो कहीं पर फव्वारों और कढ़ाव में छपाक के साथ पंचमी का हुल्लड़ मचा है। सुबह से ही धमा-चौकड़ी और रंगारंग रंगपंचमी का पर्व मनाया जा रहा है।

कहार समाज की छड़ी मार होली
रंगपंचमी पर कहार समाज की महिलाएं गोपियों का रूप धारण कर पुरुषों के साथ छड़ीमार होली खेलने निकलेंगी। समाज अध्यक्ष दिनेश चन्द्रीवाल ने बताया शाम 4 बजे से कहारवाड़ी में समाज की धर्मशाला में आयोजन होगा। शाम 6 बजे गेर निकलेगी।

देवास गेट व मालीपुरा में पानी के बीच डांस
देवासगेट और मालीपुरा में पानी के बीच शहरवासी झूमकर नाचते हुए रंगों से सराबोर कढ़ाव में डुबकी लगा रहे हैं। संयोजक अरुण वर्मा ने बताया परंपरागत रूप से डीजे पर थिरकते हुए रंगों की वर्षा की जा रही है। सुबह से ही रंगपंचमी का उत्साह शुरू हो गया। वहीं शहरवासियों ने व्यंजनों और ठंडाई का भी आनंद लिया।

यहां भी आयोजन
– अभा आमेटा ब्राह्मण समाज का फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह 14 मार्च को सुबह 11 बजे समाज की धर्मशाला कहारवाडी में मनाया जाएगा। जानकारी मिथिलेश मनावत एवं विनोद जोशी ने दी।
– चिड़ार समाज का होली मिलन समारोह रविवार 15 मार्च को सुबह 9.30 बजे मंगलनाथ रोड स्थित उत्तरामुखी हनुमान मंदिर के पीछे श्री अग्रवाल पंचायत न्यास श्री पुरूषोत्तम नारायण मंदिर परिसर गयाकोटा में होगा। जानकारी समाज संरक्षक रामेश्वर गोईया, हरिनारायण हनुमन्तैया, पुरूषोत्तम मगरे ने दी।

रंगोत्सव में खेली सूखे रंगों से होली
महावीर इंटरनेशनल वीरा केन्द्र द्वारा होली मिलन रखा गया, जिसमें सूखे रंगों से होली खेली तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस अवसर पर वीरा उर्मिला भंडारी, प्रेमलता सिरोलिया, कांता बांठिया, ज्योति चोरडिय़ा, शगुन मारू, अनीता जैन, शकुन्तला मेहता, कुसुम तरवेचा, आभा बांठिया, प्रेमलता रूनवाल, रेखा गुप्ता, तरुणा जोशी आदि उपस्थित थीं।

मनोविकास विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई होली
मप्र विकलांग सहायता समिति द्वारा होली उत्सव बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मनोविकास विशेष शिक्षा महाविद्यालय के निदेशक फादर टॉम जॉर्ज, शैक्षणिक निदेशक डॉ. प्रेम छाबड़ा, प्राचार्य मेरिन एवं सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो