scriptश्रद्धालुओं के लाभ के लिए समय पर पूरा करे काम | Complete work on time for the benefit of devotees | Patrika News

श्रद्धालुओं के लाभ के लिए समय पर पूरा करे काम

locationउज्जैनPublished: Dec 28, 2019 11:59:49 am

Submitted by:

rishi jaiswal

निगमायुक्त ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की जानकारी ली, शहर में स्मार्ट सिटी का वास्तविक स्वरूप दिखाने का कहा

श्रद्धालुओं के लाभ के लिए समय पर पूरा करे काम

निगमायुक्त ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की जानकारी ली, शहर में स्मार्ट सिटी का वास्तविक स्वरूप दिखाने का कहा

उज्जैन. स्मार्ट सिटी के कार्यों को लेकर शुक्रवार को निगमायुक्त ऋषि गर्ग ने बैठक की। उन्होंने मुख्य प्रोजेक्ट मृदा (महाकाल रुद्रसागर इंट्रीगे्रटेड डेवलपमेंट एक्शन प्लान) प्राथमिकता से लेते हुए समय सीम में पूरा करने के निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुआें को इसका लाभ मिल सके। इसके अलावा अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी चर्चा की।
बैठक में गर्ग ने कहा, विभिन्न प्रोजेक्ट्स के रूप में हमारे सामने स्मार्ट सिटी की कल्पना है, जिसे साकार करना है। हमारा प्रयास होगा कि स्मार्ट सिटी का वास्तविक स्वरूप उज्जैन शहर में दिखाई दे। उन्होंने 1918.34 करोड़ की विभन्न योजनाओं में पूर्ण हो चुके कार्य, प्रचलित और प्रस्तावित कार्यों के बारे में अलग-अलग चर्चा करते हुए विभिन्न कार्यों की जानकारी ली। नए स्वीमिंग पूल, मृदा प्रोजेक्ट, स्मार्ट रोड, सीवर प्रोजेक्ट, वाटर सप्लाय, बायो मैथेनेशन प्लांट, सोलर ऊर्जा, मयूर वन, शी-लाउंज, फूलों से अगरबत्ती बनाने,
ट्रांजिट हब निर्माण आदि पर विशेष चर्चा की। नए स्वीमिंग पूल के संचालन-संधारण के लिए विशेषज्ञ नियुक्त करने और इसका राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय उपयोग करने के निर्देश दिए।

यह निर्देश भी दिए
शी-लाउंज प्रोजेक्ट को और अधिक अत्याधुनिक स्वरूप प्रदान करें। महिलाओं के लिए सभी प्रकार के अपेक्षित संसाधन, उनके साथ आने वाले बच्चों के लिए उपयुक्त संसाधन उपलब्ध कराएं। अन्य स्थानों पर भी इनका निर्माण करया जाए।

– मृदा अंतर्गत पार्र्किंग प्लाजा, महाकाल थीम पार्क, महाकाल कॉरीडोर, मल्टीलेवल पार्र्किंग, नूतन स्कूल,
कॉम्प्लेक्स आदि कार्यों को प्राथमिकता में रखें।

– बायोमेथेनशन प्लांट में तकनीकी समस्या को जल्द दूर कर इसे शुरू किया जाए।
शहर को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से उद्यान, रोटरी विकास के साथ ही ग्रीन वाल प्रोजेक्ट को शासकीय भवनों में स्थापित कराने का प्रयास करें।

– स्मार्ट सिटी अंतर्गत स्मार्ट हेल्थ केयर, स्मार्ट क्लासेस, मोबााइल चार्ज कियोस्क आदि में अपेक्षित कार्रवाई हो।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो