जमा किए बी-फार्म
मानमनुहार के बीच कांग्रेस की ओर से अधिक्रत सभी पार्षद प्रत्याशियों के बी-फार्म जमा कर दिए हैं। इसके बाद अधिक्रत प्रत्याशियों के नामों में बदलाव की संभावना लगभग खत्म हो गई है।
तीन वार्डों में किया फेरबदल
कांग्रेस ने नाम निर्देशन पत्र वापसी के एन पहले तीन वार्डों में अपने पूर्व में अधिक्रत किए प्रत्याशी बदल दिए हैं। कांग्रेस ने अब वार्ड क्रमांक २० में छात्र नेता राजेश बाथली को टिकट दिया है। पहले यहां महेश शर्मा को टिकट दिया था लेकिन उन्होंने नामांकन ही दाखिल नहीं किया था। इसी तरह वार्ड ३३ में बंटी गोंड को टिकट दिया है। पहले यहां से फुलचंद बरिया को प्रत्याशी बनाया था लेकिन कुछ त्रुटी के चलते उनका नामांकन निरस्त हो गया है। इसके अलावा वार्ड क्रमांक ३७ से दीनदयाल बड़ोदिया को हटाकर लालचंद्र भारती को टिकट दे दिया गया है।