इतने पर भी नहीं माना उसका मन
लेकिन इतने पर भी उसका मन नहीं भरा तो उसने डबरी कांड के आरोपी के कालू सिंह के साथ मिलकर पति व ससुर को फंसाने का षड्यंत्र रचना शुरू कर दिया और उन पर गंभीर आरोप लगाकर बदनाम करने का प्रयास क्या जा रहा है।
शादी का खर्चा तक वहन किया
इस संबंध में पीडि़त ससुर बजे सिंह का कहना है कि मैंने बड़ी उम्मीद के साथ अपने पुत्र ईश्वर सिंह की शादी अमृता बाई के साथ की थी, यहां तक कि शादी का दोनों तरफ का खर्चा भी मैंने ही स्वयं वहन किया था। मैंने अपनी पुत्र वधू को अपनी पुत्री की तरह रखा था।
पैसे मांगने की लत पड़ गई थी
लेकिन उसके द्वारा पैसों मांगने की आदत इतनी बढ़ गई थी कि उसने सारी हदें पार कर दीं। पैसे नहीं देने के कारण घर से एक बार चालीस हजार रुपए चुरा कर घर से भाग गई और हमें पुलिस की धमकी देकर एक लाख रुपए नकद ले लिए और पूरे जेवर लेकर भाग फिर गई।
हमारे खिलाफ थाने में मारपीट का प्रकरण दर्ज करा दिया
वहीं थाने में 4 बार हमारे खिलाफ मारपीट में प्रकरण दर्ज करवा दिया और विगत चार-पांच माह से अपने मायके में ही रह रही है। उसके द्वारा झारड़ा थाने पर झूठी दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाने का प्रयास भी किया। हमें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। झारड़ा थाना प्रभारी द्वारा हमारी सुनवाई नहीं की जा रही है।