scriptमोहर्रम जुलूस के दौरान रात को उपकेश्वर चौराहे पर विवाद, सुबह फव्वारा चौक पर भिड़े | Controversy during the Muharram procession | Patrika News
उज्जैन

मोहर्रम जुलूस के दौरान रात को उपकेश्वर चौराहे पर विवाद, सुबह फव्वारा चौक पर भिड़े

पुलिस ने सख्ती करते हुए जुलूस आगे बढ़वाया, दो घायल पहुंचे अस्पताल

उज्जैनSep 21, 2018 / 08:33 pm

Lalit Saxena

patrika

hospital,crime,dispute,police,Muharram procession,beating,

उज्जैन। मोहर्रम जुलूस के दौरान घोड़ा आगे पीछे करने की बात को लेकर तीन से चार स्थानों पर विवाद हुए। जिसमें एक दर्जन से अधिक युवक घायल हो गए। घायलों में से दो युवकों को जिला अस्पताल लाया गया। मामले में शिकायत नहीं होने के चलते पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया है।

मोहर्रम जुलूस के दौरान चौराहे पर घोड़ा आगे करने की बात को लेकर दो पक्ष में आपस में भिड़ लिए

मोहर्रम जुलूस के दौरान उपकेश्वर चौराहे पर घोड़ा आगे करने की बात को लेकर दो पक्ष में आपस में भिड़ लिए। जिसमें दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठियां-पाईप भांजी। घटना में रेहान पठान (22) पिता असलम निवासी अंडागली और समीर पिता रफ ीक निवासी आगर नाका घायल हो गए। इसके अलावा भी करीब 10 युवक घायल हुए। लेकिन उन्हें मामूली चोट होने की वजह से वे अस्पताल नहीं पहुंचे। दोनों युवकों पर जुलूस के दौरान अज्ञात युवकों ने लोहे के पाइप से हमला कर घायल कर दिया।

समीर ने बताया कि

समीर ने बताया कि वह बीएससी का छात्र है और मोहर्रम का जुलूस देखने लोहे का पुल क्षेत्र में पहुंचा था। यहां घोड़े के आगे दौड़ लगा रहे कुछ युवकों ने हवा में पाइप लहराते हुए सिर पर हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल ने घायल समीर को उसके दोस्तों के साथ जिला चिकित्सालय के लिए रवाना किया और जुलूस को आगे बढ़ा दिया। महाकाल थाना प्रभारी राकेश मोदी ने बताया कि मोहर्रम के दौरान किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ। किसी प्रकार की झगड़े की सूचना नहीं मिली है।

सुबह फव्वारा चौक पर भिड़े
उपकेश्वर चौराहे पर विवाद के बाद दोनों पक्ष सुबह करीब 8.30 बजे फव्वारा चौक पर भी भिड़ गए। दोनों पक्षों के युवकों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठियां भांजी। लट्टबाजी शुरू होते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग करते हुए जुलूस को आगे बढ़वाया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो