scriptControversy over taking photo of Bhairavgarh Jail Superintendent Usha | भैरवगढ़ जेल अधीक्षक उषा राजे का फोटो खींचने को लेकर विवाद, मारपीट भी हुई | Patrika News

भैरवगढ़ जेल अधीक्षक उषा राजे का फोटो खींचने को लेकर विवाद, मारपीट भी हुई

locationउज्जैनPublished: Mar 04, 2023 01:56:06 am

Submitted by:

Mukesh Malavat

जेल अधीक्षक राजे ने माधव नगर थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करया

Controversy over taking photo of Bhairavgarh Jail Superintendent Usha Raje, there was also a fight
जेल अधीक्षक राजे ने माधव नगर थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करया
उज्जैन. केंद्रीय जेल भैरवगढ़ की अधीक्षक उषा राजे का शुक्रवार शाम को देवास रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में कुछ युवकों से विवाद हो गया। देर तक चले विवाद में इनके बीच मारपीट की भी चर्चा है। जेल अधीक्षक राजे ने माधव नगर थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करया।
देवास रोड स्थित रेस्टोरेंट में शाम को जेल अधीक्षक उषा राजे एक साथी के साथ पहुंची थी। बताया जा रहा है, इसी दौरान कुछ युवकों ने उनके वीडियो व फोटो लेने की कोशिश की। यह देख कर जेल अधीक्षक उषा राजे व उनके साथी ने युवकों के समक्ष नाराजगी जताई। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष में जमकर बहस हुई। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और इनके बीच आपस में मारपीट हो गई।
विवाद की स्थिति के चलते रेस्टोरेंट में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए, जिसके बाद मामला शांत हुआ। राजे का साथी युवक जगदीश परमार बताया जा रहा है। विवाद के बाद जेल अधीक्षक ऊषा राजे रात में माधवनगर थाने पहुंची और युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने का आवेदन दिया। माधव नगर टीआई मनीष लोधा ने बताया कि जेल अधीक्षक उषा राजे के रेस्टोरेंट फोटो खींचने को लेकर उनका 3 युवकों के साथ विवाद हुआ है। शिकायती आवेदन मिला है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.