scriptCovid 19: कोरोना से आजाद हुआ आगर मालवा जिला, उज्जैन ने बढ़ा रखी है टेंशन | corona free district agar malwa Update 5 may 2020 | Patrika News

Covid 19: कोरोना से आजाद हुआ आगर मालवा जिला, उज्जैन ने बढ़ा रखी है टेंशन

locationउज्जैनPublished: May 05, 2020 06:44:38 pm

Submitted by:

Manish Gite

अच्छी खबरः मध्यप्रदेश का आगर मालवा जिला कोरोना से मुक्त हुआ…।

कोरोना

कोरोना

 

 

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, यह जिला मध्यप्रदेश में तीसरे नंबर पर आ गया है, जबकि पड़ोसी जिले आगर मालवा ने बड़ी राहत दी है। जिले के सभी 12 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। इस प्रकार आगर मालवा मंगलवार को कोरोना मुक्त होकर ग्रीन जोन में आ गया है।

उज्जैन के पड़ोसी जिले आगर मालवा में पिछले कुछ दिनों से 12 कोरोना संक्रमित मरीज थे, जो मंगलवार को ठीक हो गए हैं। इस प्रकार आगर मालवा कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है। आगर मालवा अब ग्रीन जोन में तब्दील हो गया है।

 

उज्जैन ने बढ़ाई टेंशन
उज्जैन जिले में मंगलवार को फिर 11 नए केस आए, वहीं पांच मौतें भी दर्ज की गईं। अब तक जिले में 40 की मौत हो चुकी है। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 187 हो गई है। इनमें से तीन मरीज रतलाम में भर्ती हैं। जिले का डेथ रेट 22 प्रतिशत तक पहुंच गया है। 14 दिनों में 27 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हो चुकी है। रविवार को भाजपा पार्षद मुजफ्फर हुसैन की आरडी गार्डी अस्पताल में मौत हो गई। जिले में कोरोना संक्रमण से मरीजों के ठीक होने की रफ्तार बढ़ी है।

 

7 और मरीज ठीक हुए
इससे पहले कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने और लगातार हो रही मौतों की बुरी खबर के बीच सुखद समाचार भी है कि सात और लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। 7 कोरोना पाजिटिव मरीज ऐसे हैं, जिनकी 14 दिन बाद की पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई। सेकंट रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में क्वारंटीन 7 मरीजों को सोमवार को घर भेज दिया गया। इसके बाद भी उन्हें 14 दिनों तक होम क्वारेंटीन रहना होगा।


मध्यप्रदेश में और बढ़े मरीज
मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 हजार के करीब पहुंच गया है। इंदौर में सबसे अधिक 1611 संक्रमित हो गए हैं, जबकि भोपाल में 563, उज्जैन 166, जबलपुर 98, खरगोन 77, रायसेन 59, धार 55, खंडवा 47, होशंगाबाद 36, मंदसौर 36, बुरहानपुर 34, बड़वानी 26, देवास 26, रतलाम 16, मुरैना 16, विदिशा 13, आगर मालवा 12 संक्रमित पाए गए थे। इनमें से मंगलवार को आगर मालवा के 12 मरीज ठीक हो गए हैं।

 

प्रदेश में अब तक 165 संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जिसमें से सबसे अधिक 77 मौत इंदौर में हुई है। इसके अलावा उज्जैन में 35, भोपाल में 15, खरगोन और देवास में 7-7, खंडवा 6, होशंगाबाद-रायसेन-मंदसौर में 3-3, धार, जबलपुर, आगर मालवा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, अशोकनगर में एक-एक की मौत हुई है।

 

जबकि अच्छी खबर भी है है कि प्रदेश में अब तक 856 संक्रमित ठीक हुए हैं, जिनमें से इंदौर में सबसे अधिक 362, भोपाल में 266,खरगोन में 36, खंडवा 32, होशंगाबाद 19, उज्जैन में 18, जबलपुर में 12 ठीक हो चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो