संक्रमित पाए जा रहे मरीजों में बच्चों की संख्या कम है। नए मरीजों में महिला, युवा और बुजुर्ग शामिल हैं। बुजुर्गों में से भी अधिकांश को प्रीकॉशन डोज लग चुका है। इसका फायदा संक्रमण के कम असर के रूप में मिल रहा है। मसलन जिन्होंने कोरोनारोधक टीके का दूसरा और इसकेा बाद प्रीकॉशन डोज ले लिया है, उन पर संक्रमण का कम असर हो रहा है।
ऐसे बढ़ रहा कोरोना
महीना- अप्रैल
कुल जांच - 7812
संक्रमित- 1
कोराना दर- 0.01
महीना- मई
कुल जांच -7241
संक्रमित- 11
कोराना दर-0.151
महीना- जून
कुल जांच -5578
संक्रमित- 26
कोराना दर-0.46
महीना- जुलाई
कुल जांच - 4891
संक्रमित- 45
कोराना दर-0.92
मास्क पहनना छोड़ा
लोगों ने मास्क पहनना तक छोड़ दिया है जिससे संक्रमण बढ़ रहा है। कोरोना के भी यही सामान्य लक्षण होते हैं। इसलिए संक्रमित होने पर भी मरीज इसे मौसमी बीमार समझ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करता और अन्य लोगों के बीच आना-जाना जारी रखता है।
नया मरीज नहीं, 3 डिस्चार्ज हुए
कोरेाना को लेकर शनिवार को जिले की स्थिति ठीक रही। 239 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें कोरोना का एक भी नया मरीज सामने नहीं आया।