scriptखतरे की घंटीः 60 से अधिक उम्र वालों को ज्यादा खतरा, 22 फीसदी बुजुर्ग संक्रमित | coronavirus in madhya pradesh ujjain covid 19 update 5 oct 2020 | Patrika News

खतरे की घंटीः 60 से अधिक उम्र वालों को ज्यादा खतरा, 22 फीसदी बुजुर्ग संक्रमित

locationउज्जैनPublished: Oct 05, 2020 03:15:20 pm

Submitted by:

Manish Gite

मध्यप्रदेश के उज्जैन में 1199 संक्रमितों में 22 फीसदी बुजुर्ग शामिल…।

COVID-19 कोमोरबिड कंधों पर है जिम्मेदारी का बोझ

COVID-19

उज्जैन। कोरोनाकाल में घर के बुजुर्गों को संक्रमण से बचाकर रखने की विशेष जरूरत है, क्योंकि बुजुर्गों को वायरस आसानी से अपनी चपेट में ले रहा है। महज एक माह में ही 269 बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से कुछ की तो मौत भी हो गई है।

 

उज्जैन जिले में वैसे तो कोरोना मौका मिलते ही हर किसी को अपना शिकार बना रहा है, लेकिन बुजुर्ग इससे ज्यादा प्रभावित हो रहे है।सितंबर में ही कुल मरीजों में 22 फीसदी से अधिक मरीज 60 साल या उससे अधिक उम्र के पाए गए हैं। चिंता की बात यह है कि गंभीर मरीजों में भी बुजुर्गों की संख्या अधिक है। ऐसे में बुजुर्गों को तो संक्रमण से बचने के जरूरी सावधानियां बरतने की जरूरत है ही, उनके परिजनों को भी उनका विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

 

1199 में से 269 बुजुर्ग

सितंबर में जिले में कुल 1199 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 269 मरीज 60 से 95 साल की उम्र के हैं। मसलन बुजुर्ग मरीजों का प्रतिशत 22 से अधिक है। इनमें महिला बुजुर्ग मरीज करीब 30 फीसदी हैं। अक्टूबर के तीन दिनों में कुल 66 मरीजों में से 14 मरीज 60 साल के पार के हैं।

 

इसलिए जरूरत

 

यह करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो