scriptमध्य प्रदेश के इस जिले में जारी हुआ अजीबो गरीब फरमान, निगम आयुक्त बोले- ‘वैक्सीन नहीं तो सैलरी नहीं’ | corporation commissioner ordered no vaccine no salary | Patrika News

मध्य प्रदेश के इस जिले में जारी हुआ अजीबो गरीब फरमान, निगम आयुक्त बोले- ‘वैक्सीन नहीं तो सैलरी नहीं’

locationउज्जैनPublished: May 31, 2021 01:36:01 pm

Submitted by:

Faiz

जिन कर्मचारियों ने वैक्सीन नहीं लगवाई उन्हें नहीं मिलेगी सैलरी, नगर निगम आयुक्त ने जारी किये आदेश।

News

मध्य प्रदेश के इस जिले में जारी हुआ अजीबो गरीब फरमान, निगम आयुक्त बोले- ‘वैक्सीन नहीं तो सैलरी नहीं’

उज्जैन/ मध्य प्रदेश समेत देशभर में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा है। बावजूद इसके अब भी देश-प्रदेश की बड़ी आबादी ऐसी है, जो सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद वैक्सीनेशन को लेकर लापरवाही बरत रही है। कुछ शहरों में तो सरकार ने कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर तक दिया। बावजूद इसके कई जगहों पर कर्मचारी वैक्सीन लगवाने की जागरूकता नहीं दिखा रहे। ऐसे ही लोगों के लिये सूबे के उज्जैन नगर निगम के आयुक्त ने कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के लिये एक अजीबो गरीब आदेश जारी कर दिया। आदेश के मुताबिक, अब तक निगम के जिस कर्मचारी ने वैक्सीन नहीं लगवाई, उसका मई माह का वेतन रोक दिया जाएगा। निगम कमिश्नर का कहना है कि, जिन कर्मचारियों ने वैक्सीन का एक भी डोज लगवा लिया है, उनकी सैलरी नहीं रोकी जाएगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- 6 सूत्रीय मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टरों का सरकार को अल्टीमेटम, कहा- ‘आज फैसला न लिया तो कल से होगी हड़ताल’


निगम के 30 फीसदी कर्मचारियों ने अब तक नहीं लगवाया टीका

News

उज्जैन नगर निगम कमिश्नर क्षितिज सिंघल के मुताबिक, प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से दूसरे चरण में निगम कर्मचारियों को फ्रंट लाइन वर्कर कहते हुए वैक्सीनेशन कराने को कहा है, बावजूद इसके उज्जैन नगर निगम के करीब 1600 कर्मचारियों में से अब तक मात्र 70 फीसदी कर्मचारियों ने ही वैक्सीन लगवाई है। इसमें कुछ अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं। इस लापरवाही के मद्देजनर ही कमिश्नर ने आदेश देते हुए कहा कि, जो कर्मचारी अब भी वैक्सीन नही लगवा रहे उन्हें मई माह की सैलरी नहीं मिलेगी। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा कि, अगर किसी कर्मचारी ने अपना पहला या दूसरा डोज लगवा लिया है, तो उसपर ये आदेश प्रभावी नही होगा।

 

पढ़ें ये खास खबर- NSUI कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को दिखाए काले झंडे, गाड़ी के सामने आााकर रोका काफिला, गिरफ्तार


फैसले पर कितना असर होगा, समय बताएगा

News

नगर निगम कमिश्नर का ये आदेश अब तक वैक्सीनेशन न कराने वाले निगम अधिकारियों और कर्मचारियों पर कितना प्रभावी होगा, ये तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन क्षितिज सिंघल ने कहा है कि निगम कर्मी दिन भर जनता के बीच भीड़ वाले इलाको में काम करते हैं, इसलिये उनकी सेफ्टी के तहत ये फैसला लेना जरूरी है, ताकि सैलरी न मिलने के डर से ही कर्मचारी वैक्सीन लगवा लें।

News

हालांकि, केन्द्र सरकार की ओर से अब तक कोरोना वैक्सीनेशन को अनिवार्य नहीं किया गया है। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि, वैक्सीन लगवाना एक स्वैच्छिक फैसला है। कोई भी व्यक्ति कोरोना वैक्सीनेशन के लिये बाध्य नहीं है।

कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में

https://www.dailymotion.com/embed/video/x814dxu
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो