जनसुनवाई में तिरूपति रेसीडेंसी देवास रोड निवासी नीलेश कुमार सोनी बताया कि उनकी कॉलोनी में घरों के सामने अण्डरग्राउण्ड चेम्बर सीवरेज लाइन डली हुई है, जो कई महीनों से बन्द पड़ी है। इसके चलते रहवासियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। चेम्बर में पानी भर जाने से पूरी कॉलोनी में गन्दगी व्याप्त है। इसी तरह जन सुनवाई में अन्य मामले भी जिनके निराकरण के लिए कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनसुनवाई में यह मामले भी
- ऋषि नगर एक्सटेंशन निवासी साधना बिरथरे ने बताया, उनके त्रिवेणी विहार स्थित भूखण्ड में इंजीनियर द्वारा अनुबंध के अनुसार मकान का निर्माण नहीं किया जा रहा है। चार महीन से निर्माण बंद है वहीं इंजीनियर ने अनुबंध राशि भी अधिक ली गई है।
- पंवासा निवासी कैलाशचंद्र ने पट्टे पर भूखण्ड की मांग की।
- घट्टिया ग्राम ऊंटेसरा निवासी भागीरथ ने बताया, गांव में पक्की नाली का निर्माण किया गया था। गांव के कोटवार ने नाली में पत्थर और रेत डालकर गन्दे पानी की निकासी का मार्ग अवरूद्ध कर दिया जिससे गन्दा पानी सड़क पर जमा हो रहा है।
- गढ़कालिका निवासी टीना नाथ ने बताया, गढ़कालिका मन्दिर में चार पीढिय़ों से उनके परिवार के द्वारा पूजा की जा रही है। वर्तमान में उनके पति मन्दिर के पुजारी थे। पति का निधन होने के कारण अब पूजा के उत्तराधिकारी उनके पुत्र आदित्य नाथ हैं लेकिन कुछ समय से एक रिश्तेदार ने मन्दिर में अनाधिकृत रूप से पूजा प्रारम्भ कर दी गई है। मना करने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।