scriptटैंकर और ट्रक में करोड़ों की नशा सामग्री छुपाकर ले जा रहे थे बदमाश, ऐसे खुली पोल | Crooks were carrying intoxicants worth crores in tankers and trucks | Patrika News

टैंकर और ट्रक में करोड़ों की नशा सामग्री छुपाकर ले जा रहे थे बदमाश, ऐसे खुली पोल

locationउज्जैनPublished: Jan 22, 2022 11:56:37 pm

Submitted by:

rajesh jarwal

दो बड़ी कार्रवाई : शाजापुर जिले में मक्सी पुलिस तो आगर जिले की सोयतकलां पुलिस को मिली सफलता

Crooks were carrying intoxicants worth crores in tankers and trucks, such open poles

दो बड़ी कार्रवाई : शाजापुर जिले में मक्सी पुलिस तो आगर जिले की सोयतकलां पुलिस को मिली सफलता

टैंकर के पीछे ढक्कन पर लगे बोल्ट के कारण पुलिस को हुआ संदेह
शाजापुर-मक्सी. एलपीजी गैस टैंकर का ढक्कन लगाकर उसमें करीब सवा करोड़ रुपए की अंग्रेजी शराब की एक हजार पेटी भरकर अवैध रूप से परिवहन करके ले जा रहे टैंकर को मक्सी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया। थाने पर लाकर जब टैंकर को खोला तो अंदर से शराब की पेटियां बरामद करते हुए टैंकर को जब्त कर लिया। मामले में मक्सी पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार एसपी पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एएसपी टीएस बघेल, एसडीओपी दीपा डोडवे के निर्देशन में थाना प्रभारी मक्सी गोपालसिंह चौहान द्वारा मुखबीर की अवैध रूप से शराब के परिवहन की सूचना पर एबी रोड पर पड़ताल शुरू कर दी। इसी दौरान मुखबिर बताए गए कैप्सूलनुमा गैस टैंकर (जीजे 06 एयू 6135) को सतनाम ढाबे के सामने बैरिकेड्स लगाकर रोकने का प्रयास किया। इस पर चालक ने टैंकर को यहां से भगाकर ले जाने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने अन्य बैरिकेड्स की मदद से रोक दिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम जालाराम (45) पिता नरसिंगाराम जाट निवासी ग्राम तरातर तहसील चोटन जिला बाड़मेर राजस्थान का होना बताया।
जब थाने लाकर देखा तो उड़ गए होश
टैंकर को रोककर जब उसके चालक जालाराम को मुखबिर सूचना से अवगत कराया तो पहले वो आनाकानी करने लगा। वहीं टैंकर चारों ओर से बंद होना पाया गया। ध्यान से देखने पर टैंकर में पीछे गोल ढक्कन बड़े नट बोल्ट से कसा हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने इस ढक्कन को मौके पर खोलने की कोशिश की, लेकिन ढक्कन नहीं खुला। ऐसे में पुलिस ने वाहन चालक को अपनी अभिरक्षा में लेकर मय टैंकर के थाने पर ले आए। जब यहां पर टैंकर में पीदे लगे ढक्कन को पाने की मदद से खोला और टॉर्च की मदद से अंदर रखे सामान को देखा तो पुलिस के होश उड़ गए।
साढ़े 5 घंटे में खाली हो पाया टैंकर
मक्सी पुलिस के अनुसार टैंकर में पीले रंग की अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई थी। जिन पर अंग्रेजी मे आल सीजन और मेकडावल्स नंबर वन लिखा हुआ था। पूरा टैंकर अंग्रेजी शराब से भरा होने पर उपस्थित पंचानों के समक्ष मजदूरों को बुलाकर उनकी मदद से टेंकर को खाली करवाया गया। रात 2 बजे से लेकर सुबह साढ़े 7 बजे तक उक्त कार्रवाई करते हुए टैंकर से शराब की पेटियों को उतरवाकर गणना की गई। इसमें आल सिजन्स अंग्रेजी शराब की कुल 320 पेटियां (प्रत्येक पेटी में 12 बोतल) किमती 40 लाख 70 हजार 400 रुपए थी। वहीं मेकडॉवल्स नंबर वन की कुल 680 पेटियां (प्रत्येक पेटी में 12 बोतल) जिसका मूल्य 78 लाख 33 हजार 600 रुपए थी। दोनों तरह की शराब की पेटियां सीलबंद रखी हुई थी।
शराब रखने और परिवहन का नहीं था परमिट
मक्सी टीआई चौहान ने बताया कि टैंकर में भरी शराब के संबंध में आरोपी चालक से शराब रखने और लाने ले जाने का वैध लाईसेन्स तथा परमिट के संबंध में पूछताछ की तो चालक के पास शराब के दस्तावेज नहीं होना बताया गया। इसके चलते आरोपी चालक के खिलाफ 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही कुल 1 करोड़ 19 लाख 4 हजार रुपए की शराब व 20 लाख रुपए मूल्य का टैंकर मिलाकर कुल 1 करोड़ 39 लाख 4 हजार रुपए का मशरुका जब्त किया गया। इस कार्रवाई में सउनि संजय सनेर, उन ला, कार्य. प्रधान आरक्षक 187 रामेश्वर जाटव, आरक्षक 758 शैलेन्द्र तोमर व आरक्षक 527 सावन की सराहनीय भूमिका रही।

836.5 किग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा ले जाते तीन आरोपी पुलिस की पकड़ में आए

सोयतकलां. सोयतकलां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। तीन आरोपियों से 836.5 किग्रा. गांजा जब्त किया गया। दरअसल सोयतकलां पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक ट्रक क्र. आर. जे. 09 जी.सी. 2048 से तीन व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आने वाले हैं। जिस पर थाना सोपतकलां पुलिस टीम द्वारा लौहारिया जोड़ सोयतकलां पर मुखबिर द्वारा बताये अनुसार उक्त ट्रक आते दिखा जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। जिसको पुछताछ हेतु थाना लेकर आने पर पूछताछ में आरोपी गोविंद पिता कालुसिंह जाति सोधिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम गुराड़ीबंगला, ईश्वर पिता दुलेसिंह जाति सोधिया उम्र 25 साल नि. बंदा, नरेन्द्र पिता दयाराम जाति गुर्जर उम्र 26 साल नि. गुर्जर खेड़ा थाना शुजालपुर जिला शाजापुर द्वारा ट्रक में अवैध मादक पदार्थ भरा होना स्वीकार करने पर जप्त कर अपराध क्र. 22/2022 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपियों से उनके साथी आरोपियों के बारे मे तलाश की जा रही हैं।
जब्ती माल/कीमत – कुल 836.5 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा, कीमती 1,68,10,000 रुपए
29.5 टन मैंगनीज खनिज मूल्य- 9,00,000 रुपये 3. ट्रक नं। आर जे 09 जी.सी. 2048, मूल्य – 30,00,000 रुपये। दो मोबाइल फोन कीमत – रुपये 20,000
आरोपी गोविंद पिता कालुसिंह जाति सौंधिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम गुराड़ीबंगला, ईश्वर पिता दुलेसिंह जाति सीधिया उम्र 25 साल नि. बंदा सोयतकलां, नरेन्द्र पिता दयाराम जाति गुर्जर उम्र 26 साल नि. गुर्जर खेड़ा थाना शुजालपुर है। आरोपियों द्वारा ट्रक में मैगनीज खनिज की आड़ में अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपाकर तस्करी करते पाये गये। पूछताछ पर गिरफ्तार आरोपियों ने मादक पदार्थ विजयनगरम (विशाखापट्टनम) से आगर के रास्ते राजस्थान होकर पंजाब जाना बताया हैं।
इनकी रही विशेष भूमिका : निरी, हरीश जेजुरकर, उनि दिलीप कटारा, सउनि रामप्रकाश पुष्पद, प्रआरप्रवीण यादव, पीआर ऋतुराज सिंह, पीआर सतीश मोदी, आर. विश्वनाथ सिंह झाला, आरराकेश राठौर, आर. दिनेश गुर्जर, आर. होकम दांगी, आर. संजय दांगी, आर. अमित शर्मा, आर. राजेशदांगी, आर. रितेश जायसवाल, आर. हेमंत पारासर।
3 नवंबर 21 को भी सोयतकलां पुलिस द्वारा कंटेनर क्र. एम.पी. 09 जीजी 3674 में आठ क्विटल अस्सी कि.ग्रा. मादक पदार्थ गांजा जप्त कर अंतर्राज्यीय गिरोह को पकडऩे में सफलता हासिल की थी। पुलिस अधीक्षक आगर मालवा द्वारा संपूर्ण टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो