scriptCultural program will be organized again in Ujjain | सैर सपाटा: मुस्कुराहट के साथ होगी हेल्दी सुबह की शुरुआत | Patrika News

सैर सपाटा: मुस्कुराहट के साथ होगी हेल्दी सुबह की शुरुआत

locationउज्जैनPublished: Dec 23, 2021 09:31:50 pm

Submitted by:

sachin trivedi

26 दिसंबर रविवार से दो साल बाद फिर से सैर-सपाटे की शुरुआत हो रही है। यह आयोजन अंकपात मार्ग पर हर रविवार होगा।

Cultural program will be organized again in Ujjain
26 दिसंबर रविवार से दो साल बाद फिर से सैर-सपाटे की शुरुआत हो रही है। यह आयोजन अंकपात मार्ग पर हर रविवार होगा।

उज्जैन। एक बार उज्जैन के युवक-युवतियों को सैर-सपाटे का आनंद लेने का समय आ रहा है। वे मुस्कुराएंगे, मंच से दिए जाने वाले व्यायाम टिप्स के साथ वे भी एक्सरसाइज करेंगे। लाइव म्यूजिक के साथ वे भी झूमेंगे। कभी देशभक्ति तो कभी धार्मिक गीतों की प्रस्तुति होगी। लेकिन सभी को कोरोना से बचाव भी करना है, मुंह पर मास्क और दूरी बनाए रखना होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.