उज्जैनPublished: Dec 23, 2021 09:31:50 pm
sachin trivedi
26 दिसंबर रविवार से दो साल बाद फिर से सैर-सपाटे की शुरुआत हो रही है। यह आयोजन अंकपात मार्ग पर हर रविवार होगा।
उज्जैन। एक बार उज्जैन के युवक-युवतियों को सैर-सपाटे का आनंद लेने का समय आ रहा है। वे मुस्कुराएंगे, मंच से दिए जाने वाले व्यायाम टिप्स के साथ वे भी एक्सरसाइज करेंगे। लाइव म्यूजिक के साथ वे भी झूमेंगे। कभी देशभक्ति तो कभी धार्मिक गीतों की प्रस्तुति होगी। लेकिन सभी को कोरोना से बचाव भी करना है, मुंह पर मास्क और दूरी बनाए रखना होगा।