सावधान! Cyber criminals सोशल मीडिया से लगा रहे आपके निजी जीवन में सेंध
उज्जैनPublished: Jul 16, 2023 12:23:24 am
ओजस्वी अभियान की 9वीं कार्यशाला कालीदास अकादमी में संपन्न, डॉ. कपूर बोले- स्कूली बच्चों को Cyber अपराध से बचाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं प्राचार्य


सावधान! Cyber criminals सोशल मीडिया से लगा रहे आपके निजी जीवन में सेंध
उज्जैन. प्रिंसिपल Cyber एजुकेशन अभियान ओजस्वी की 9वीं कार्यशाला शनिवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. वरुण कपूर ने कालिदास अकादमी, संकुल हॉल कोठी रोड सभागार में आयोजित की। प्राचार्यों की क्लास में डॉ. कपूर बोले, सोशल मीडिया साइबर अपराधियों के लिए व्यक्तिगत जानकारी चुराने का सबसे बड़ा माध्यम है। अनजान व्यक्तियों को न तो फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे और न ही फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करें। जांच पड़ताल के बाद ही रिक्वेस्ट स्वीकार करें। सोशल मीडिया पोस्ट को बिना सत्यता जांचे लाइक, शेयर और फारवर्ड न करें क्योंकि सोशल मीडिया पर आने वाली अधिकतर पोस्ट सही नहीं होती हैं।