scriptDarshan system changed due to construction of tunnel in Mahakal temple | महाकाल मंदिर में टनल (सुरंग) निर्माण के चलते दर्शन व्यवस्था बदली | Patrika News

महाकाल मंदिर में टनल (सुरंग) निर्माण के चलते दर्शन व्यवस्था बदली

locationउज्जैनPublished: May 26, 2023 02:27:50 am

Submitted by:

Nitin chawada

जूना महाकाल तरफ से आ रही टनल जल्द जुड़ेगी नंदी हॉल से, वीआइपी को 4 नंबर से प्रवेश, तो बैरिकेट्स और शेड से आने वालों को सुरक्षा की दृष्टि से परिसर में आने से रोका

महाकाल मंदिर में टनल (सुरंग) निर्माण के चलते दर्शन व्यवस्था बदली
महाकाल मंदिर में टनल (सुरंग) निर्माण के चलते दर्शन व्यवस्था बदली
उज्जैन. राजाधिराज भगवान महाकाल के दरबार में विस्तारीकरण का काम लगातार जारी है, इसी शृंखला में नंदी हॉल का नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है। जूना महाकाल तरफ से आ रही नई टनल को नंदी हॉल से जोडऩे के लिए दरवाजा खोदा गया है। श्री महाकालेश्वर मंदिर में सामान्य दर्शनार्थियोंं की दर्शन व्यवस्था बदल दी गई है। सुबह भोग आरती के बाद भीड़ अधिक होने से परिसर में किसी को प्रवेश नहीं दिया गया।
दर्शन व्यवस्था में आंशिक बदलाव किया गया है। वीआईपी श्रद्धालुओं को 4 नंबर गेट से प्रवेश दिया गया, वहीं मार्बल गलियारा और परिसर से होते हुए रैम्प तक बैरिकेड्स तथा शेड लगाए गए हैं। यहां से आने वालों को रैम्प से लाकर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए नंदी हॉल के पीछे बैरिकेड्स से दर्शन कराए गए। वहीं समय और दिन के अनुसार दोपहर 1 से 4 बजे के बीच श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश दिया गया। दर्शन के बाद सभी को कार्तिकेय मंडपम से होकर बाहर निकलकर निर्गम द्वार की तरफ निकाला गया। इस कारण परिसर में स्थित सिद्धि विनायक, भद्रकाली, साक्षी गोपाल सहित अन्य मंदिरों तक नहीं पहुंच पाए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.