गौरव दिवस की तैयारियों को लेकर बुधवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक हुई। बैठक में व्यापारिक संगठनों द्वारा गौरव दिवस के आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही गई। बैठक में बताया गया कि इस दिन होने वाले सारे आयोजन जनसहभागिता से किए जाएगें। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में प्रत्येक शहर का जन्म दिवस गौरव दिवस के रूप में मनाने की परिकल्पना दी गई है।
इसी को लेकर सबसे पहले उज्जैन शहर में गुड़ी पड़वा 2 अप्रैल को गौरव दिवस मनाया जा रहा है। बैठक में मौजूद समाज के विभिन्न वर्गों के व्यक्तियों से आह्वान किया कि वे गौरव दिवस के आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही गई। बताया गया कि दीपोत्सव की सफलता के बाद उज्जैन शहर में एक और आयोजन किया जा रहा है। इसमें भी सभी समाज के लोग सम्मिलित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम अपने घर के व्यक्ति का जन्म दिवस मनाते हैं, उसी तरह हमें उज्जैन का जन्म दिवस घर-घर में मनाना चाहिए। बैठक में 2 अप्रैल की तैयारियों को अंतिम रूप भी दिया गया।
गौरव मेले में प्रतिदिन होंगे आयोजन
अप्रेल तक नीलगंगा स्थित हाट बाजार पर गौरव मेला भी आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन शाम 6 से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। यहां बच्चों के लिये खानपान एवं झूले की व्यवस्था भी होगी। मेले में विभागों के द्वारा विभागीय कार्यों के साथ उज्जैन की प्रगति की कहानी प्रदर्शित की जाएगी।
शामिल होंगे 5 हजार बाइकर्स
गौरव दिवस पर तपोभूमि से कार्तिक मेला ग्राउंड तक बाइक रैली निकाली जाएगी। इसमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हो सकते है। बाइक रैली में भाग लेने के लिए यूएमसी सेवा ऐप में रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। बाइक रैली में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को स्मार्ट सिटी द्वारा केप, टी-शर्ट एवं प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।
लगेगी सबसे बड़ी गुड़ी
महिला उद्योग भारती संगठन द्वारा गौरव दिवस पर इंदौर रोड स्थित महामृत्युंजय द्वार पर सबसे बड़ी गुड़ी लगाए जाने की घोषणा की है।