PM मोदी के उज्जैन आने की तैयारी, एनएसजी-आईबी की टीम पहुंची मंदिर
दरअसल देश भर से श्रद्धालु बाबा महाकाल की सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होने के लिए देर रात से मंदिर परिसर पहुंच जाते हैं। बाबा की भस्म आरती और दर्शन के बाद सुबह 6:00 बजे तक भक्त बाहर आते हैं। महाकाल मंदिर समिति अब भक्तों के लिए अल्पहार की व्यवस्था सुबह 6 बजे से करने जा रही है। भक्तों अल्पाहार में हर दिन अलग अलग प्रासद मिलेगा। प्रति दिन इसका मेन्यू बदल जाएगा। मीनू में पोहा, खिचड़ी के चाय अन्य सामग्री जो सुबह के नाश्ते के समय उपयोगी रहेगी उसका वितरण किगा जाएगा। अल्पाहार की पूरी व्यवस्था दानदाताओं के माध्यम से होगी।
महाकाल मंदिर में दर्शन- प्रवेश की ये है नई व्यवस्था
मंदिर समिति प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ के मुताबिक दूर दूर से आने वाले श्रद्धालु देर रात से मंदिर परिसर पहुंच जाते हैं और भस्म आरती दर्शन के लिए सुबह तक मंदिर में ही भूखे-प्यासे बैठते हैं, अब गुरुवार से नई व्यवस्था के तहत प्रतिदिन सुबह 6:00 से 8:00 तक भक्तों के लिए अन्न क्षेत्र में 2000 से अधिक भक्तों को नि:शुल्क अल्पाहार वितरण किया जाएगा।