उज्जैनPublished: May 12, 2023 11:34:37 am
deepak deewan
1 हजार से ज्यादा लोगों को कराया भोजन, शादी की सारी रस्मों को निभाया, अपने हाथ से भोजन भी परोसा
खरसौदकलां. एमपी के उज्जैन में मानवता की अनोखी मिसाल सामने आई है। यहां के एक गांव में शादी के महज कुछ दिन पहले दुल्हन के भाई की मौत हो गई जिससे परिवार पर मानो आफत आ गई। अचानक हुई मौत और शोक के कारण रिश्तेदारों और परिजनों ने युवती की शादी ही टाल देने का प्रयास किया पर गांव के ही उनके पड़ोसी ने आगे आकर यह शादी कराने का निश्चय किया। उन्होंने दुल्हन का धर्म भाई बनकर अपने घर से ही उसकी शादी कराई और परिजनों, दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ गांवभर को भोजन कराया।