scriptकचरा गाड़ी लाते नहीं, फिर भी मांग रहे दिवाली की मिठाई | Don't bring garbage cart, yet asking for Diwali sweets | Patrika News

कचरा गाड़ी लाते नहीं, फिर भी मांग रहे दिवाली की मिठाई

locationउज्जैनPublished: Nov 01, 2019 06:13:44 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

नाराज रहवासी बता रहे हैं कि जब समय पर कचरा ही नहीं उठाया है तो इनाम किस बात का। वहीं कुछ रहवासी सवाल उठा रहे हैं कि कचरा गाड़ी वाले इनाम किस अधिकार से मांग रहे हैं।

कचरा गाड़ी लाते नहीं, फिर भी मांग रहे दिवाली की मिठाई

नाराज रहवासी बता रहे हैं कि जब समय पर कचरा ही नहीं उठाया है तो इनाम किस बात का। वहीं कुछ रहवासी सवाल उठा रहे हैं कि कचरा गाड़ी वाले इनाम किस अधिकार से मांग रहे हैं।

उज्जैन. शहर में सफाई व्यवस्था की ढर्रा सुधर नहीं रहा है। दीपावली पर्व के मौके पर ही कचरा गाडिय़ां समय पर नहीं पहुंची। वहीं अब कचरा गाडिय़ों पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा लोगों से दीपावली का इनाम मांगना शुरू कर दिया गया है। वहीं नाराज रहवासी बता रहे हैं कि जब समय पर कचरा ही नहीं उठाया है तो इनाम किस बात का। वहीं कुछ रहवासी सवाल उठा रहे हैं कि कचरा गाड़ी वाले इनाम किस अधिकार से मांग रहे हैं। यही नहीं, कई कॉलोनियों में शिकायत करने के बाद भी कचरा नहीं उठाने की समस्या बनी हुई है। पत्रिका के स्वच्छता के सिपाही अभियान के तहत शहरवासियों ने अपनी समस्याएं सामने रखी।
चार दिन से गाड़ी नहीं आई, मांग रहे इनाम
मक्सी रोड पर पंवासा में खेड़ापति हनुमान मंदिर क्षेत्र में चार दिन से कचरा गाड़ी नहीं आई। यहां लोगों के घरों में कचरा जमा हो गया। क्षेत्र के श्याम सोलंकी की किराने की दुकान है। उनका कहना है कि कचरा गाड़ी नहीं आने से उनके यहां कचरे का ढेर लग गया है। वहीं कचरा गाड़ी वाले दीपावली का इनाम मांग रहे हैं। सोलंकी ने वाहन क्रमांक एमपी १३ एल १६४३ नंबर भी दिया है। सोलंकी का कहना है कि गाड़ी वाले किस अधिकार से इनाम की मांग कर रहे हैं।
चार दिन से गाड़ी नहीं आई, मांग रहे इनाम
मक्सी रोड पर पंवासा में खेड़ापति हनुमान मंदिर क्षेत्र में चार दिन से कचरा गाड़ी नहीं आई। यहां लोगों के घरों में कचरा जमा हो गया। क्षेत्र के श्याम सोलंकी की किराने की दुकान है। उनका कहना है कि कचरा गाड़ी नहीं आने से उनके यहां कचरे का ढेर लग गया है। वहीं कचरा गाड़ी वाले दीपावली का इनाम मांग रहे हैं। सोलंकी ने वाहन क्रमांक एमपी १३ एल १६४३ नंबर भी दिया है। सोलंकी का कहना है कि गाड़ी वाले किस अधिकार से इनाम की मांग कर रहे हैं।
वाल्मीकि नगर में ही गंदगी, नालियां जाम
फ्रीगंज स्थित वाल्मीकि नगर में ही गंदगी पसरी हुई है। यहां बड़ी संख्या में नगर निगम के कर्मचारी रहते हैं, लेकिन यहां नियमित सफाई नहीं हो रही है। रहवासी बता रहे हैं कि नालियां जाम पड़ी है। पूरी कॉलोनियों की नाली में पानी जमा हुआ है। इससे क्षेत्र में बदबू तो उठ ही रही है साथ मच्छरों ने जीना मुश्किल कर दिया है। लोगों का कहना है जब निगम कर्मचारियों की कॉलोनी में ही गंदगी है तो फिर अन्य जगह क्या हालात होंगे।
देवास रोड… कॉलोनियों में नहीं होती सफाई
देवास रोड स्थित शांति परिसर के रहवासी उनकी कॉलोनी में नियमित सफाई नहीं होने की शिकायत कर रहे हैं। रहवासियों का कहना है कि शांति परिसर ही नहीं इस मार्ग की अन्य कॉलोनियों में भी यही समस्या है। वहीं इन कॉलोनियों में मवेशियों को जमघट लगा रहता है। इससे भी गंदगी फैली रहती है। सफाई नहीं होने से मजबूरन लोगों को अपने घर के आसपास की सफाई खुद करना पड़ती है। रहवासी कह रहे हैं कि निगम अधिकारी खुद आकर यहां की सफाई व्यवस्था देखें।
अवैध कॉलोनी है, इसलिए नहीं सफाई
आगर रोड पर शराब गोदाम के पास बनी छोटी मायापुरी कॉलोनी में भी सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। रहवासी शिकायत कर रहे हैं कि उनकी कॉलोनी में न तो कचरा उठाने वाली गाड़ी आती है और न ही नियमित सफाई होती है। वहीं शिकायत करने पर कहा जाता है कि आपकी कॉलोनी अवैध है। कॉलोनी अवैध है तो क्या निगम सफाई नहीं करेगा। कॉलोनी में नालियां नहीं बनी है। रहवासियों की मांग है कि कम से कम सफाई तो की जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो